लोकसभा चुनाव में किसान, खिलाड़ी, युवा, बेरोजगार सभी मिलकर एनडीए को हराएंगे. सुनील सिंह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 2, 2024

लोकसभा चुनाव में किसान, खिलाड़ी, युवा, बेरोजगार सभी मिलकर एनडीए को हराएंगे. सुनील सिंह


लखनऊ (मानवी मीडिया)लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने लखनऊ में  सरकार पर जमकर प्रहार किया. कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ न्याय नहीं कर रही है. सरकार किसानों को एमएसपी की गारंटी दे तो यह गारंटी हम लेते हैं कि किसान हर साल केंद्र सरकार को ₹6000 दे देंगे.

 सरकार किसानों के नाम पर ऐसी योजनाएं लाती है, जिससे चुनाव में उसे वोट मिल सके. किसानों को 6000 रुपए सालाना देकर सरकार उन्हें खरीदना चाहती है. सरकार किसानों को एमएसपी की गारंटी दे तो किसान भी इतने सक्षम हैं कि साल में जो सरकार उन्हें ₹6000 देती है, वही ₹6000 किसान सरकार को दे देंगे. कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट केंद्र सरकार को तत्काल लागू करनी चाहिए. सरकार जो कह रही है कि एमएसपी देने से बहुत बड़ा भार पड़ेगा तो यह बिल्कुल सही नहीं है.किसानों के लिए सरकार की नीति ठीक नही है सरकार किसानों को दे एमएसपी, किसान हर साल केंद्र देंगे छह हजार रुपए दे देंगे।आज भी  देश का किसान बॉर्डर पर संघर्ष कर रहा है. उस पर अत्याचार हो रहा है. उस पर गोलियां चलाई जा रही हैं. उसे दिल्ली आने से रोका जा रहा है, आंदोलन की शक्ति से  सरकार को जनता की ताकत को समझना चाहिए। जिसके हाथ 800 से ज्यादा किसानों के खून से रंगे हैं। सिंह ने चुनाव आयोग से यह भी अपील किया है कि लोकसभा 2024 का चुनाव निष्पक्ष कराए।

लखनऊ में आए चुनाव आयोग की तीन दिवासी कार्यक्रम में पार्टियों  के साथ  वार्ता में यह भी कहा है कि उनकी चुनाव आयोग से यह भी  अपील है कि चुनाव ईवीएम पर न होकर बैलट पेपर से होना चाहिए। सिंह ने ईवीएम पर  सवाल उठाया है।उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से ही होने चाहिए. भले ही मतगणना में दो दिन ज्यादा लग जाएंगे तो इससे क्या फर्क पड़ेगा. क्या दो दिन में देश का विकास रुक जाएगा. दो दिन बाद अगर कोई सांसद बन जाएगा और सरकार का गठन हो जाएगा तो इससे देश को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि चुनाव में धांधली रोकी जा सकेगी.

Post Top Ad