UPSTF ने पुलिस भर्ती की परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले दो सदस्य को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 2, 2024

UPSTF ने पुलिस भर्ती की परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले दो सदस्य को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दिनंाक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गयी आरक्षी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में सेध्ंामारी कर पेपर आउट कराने वाले गिरोह का दो सदस्य गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दिनंाक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गयी उ0प्र0 पुलिस आरक्षी की भर्ती की लिखित परीक्षा में सेंधमारी कर पेपर आउट कराने वाले गिराहे के दो अभियुक्तों को दिनांक 01-03-2024 को गिरफ्तार करने में उल्लख्ेानीय सफलता प्राप्त हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- 

1- अजय सिंह चैहान पुत्र तेज प्रताप सिंह चैहान निवासी फाजिलपुर पोस्ट बाबूगंज थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज। 

2- सोनू सिंह यादव पुत्र गुलाब सिंह यादव निवासी ग्राम करौंजा कला पोस्ट बाबूगंज थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज।

अभियुक्त से बरामदगीः- 

1- 02 अदद मोबाइल फोन

2- 1970 रू0 नगद 

3- 32 वर्क कागजात (प्रवेश पत्र, परीक्षा के सम्बंध मे वार्ता व अन्य)

गिरफ्तारी स्थल/समय-   

निकट किसान बाजार, शहीद पथ पुल के पास थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ दिनांक 01-03-2024 समय 16ः40 बजे।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ को उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा दिनंाक 17/18-02-2024 को आयोजित की गयी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिराहे के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमांे/इकाइयांे को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में श्री दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्वेक्षण में नकल माफियाओं गैंग की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलित की जा रही थी, जिसके क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि आज दिनांक 01-03-2024 को परीक्षा माफियाओं गिरोह के 02 व्यक्ति जो दिनांक 17-18 फरवरी को हुयी उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराये है, वह कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए उ0नि0 हरीश सिंह चैहान के नेतृत्व में टीम द्वारा ज्ञात स्थान से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय सिंह उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने एवं साल्वर बैठाने का काम करता है। इस गिरोह में सोनू, राजन यादव पुत्र स्व0 रूपनाथ यादव निवासी फाजिलपुर पोस्ट बाबूगंज थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज व सुशील भारती पुत्र गनेश भारती निवासी मनेथू थाना थरवई जनपद प्रयागराज है। हम लोग अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध कराने के लिए मोटी रकम वसूलते है, तथा पैसा इकट्ठा करकेे सक्रिय गिरोहो के माध्यम से परीक्षा का पेपर प्राप्त करके उन्हे अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराते है। दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुई उ0प्र0पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में भी मेरे गिरोह के राजन यादव द्वारा किसी सक्रिय गिरोह से प्रश्न पत्र व उत्तर प्राप्त करके कई अभ्यर्थियों को मोटी रकम लेकर उन्हे उपलब्ध कराया गया था। परीक्षा प्रश्न पत्र के लीक होने की खबर प्रसारित होने व परीक्षा निरस्त होने के उपरान्त सक्रिय गिरोहों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी होने लगी, इसी डर से हम लोग इधर उधर छिपकर रह रहे थे। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ में मु0अ0सं0 74/2024 धारा 419/420/467/468/471/386/34 भादवि0 व 4/10 सार्व0परीक्षा अधि0 1998 का अभियागे पंजीकृत हुआ है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। 

--

Post Top Ad