कई राज्यों में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 2, 2024

कई राज्यों में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी


नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह मौसम ने नई करवट ली है और यहां पर हल्की बारिश हुई है। सुबह-सुबह हल्की बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। बता दें कि शुक्रवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा । ऐसे में मौसम विभाग ने शनिवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था।

 मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। हवा की स्पीड 40-50 तक रह सकती है। इस वजह से आज सर्दी ज्यादा हो सकती है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, बरेली, गोरखपुर, रायबरेली समेत कई जगहों पर आज बादल, आंधी और पानी का माहौल रहेगा। इसके अलावा बिहार, झारखंड और राजस्थान में भी आज बारिश हो सकती है। हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। वहीं पंजाब के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Post Top Ad