उ0प्र0 के 03 प्रशिक्षुओं का 17 सितम्बर डी.जी.टी. नई दिल्ली द्वारा किया जायेगा सम्मान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, September 10, 2022

उ0प्र0 के 03 प्रशिक्षुओं का 17 सितम्बर डी.जी.टी. नई दिल्ली द्वारा किया जायेगा सम्मान


लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास
विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने एन.सी.वी.टी. परीक्षा-2022 में सफल होने वाले प्रशिक्षुओं को बधाई दी है। उन्होने कहा कि 17 सितम्बर, 2022 को डी.जी.टी. नई दिल्ली द्वारा दीक्षांत समारोह में एन.सी.वी.टी. परीक्षा-2022 में टॉप करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जायेगा। उ0प्र0 से एन.सी.वी.टी. परीक्षा में टॉप करने वाले 03 प्रशिक्षुओं का नाम भेजा गया है। उन्होने बताया कि एन.सी.वी.टी. परीक्षा की मॉनिटरिंग आनलाइन पोर्टल के माध्यम से की गयी है। परीक्षायें साफ-सुथरे माहौल तथा पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करायी गयी। यह परीक्षा पूर्णत: सी.बी.टी. पर आयोजित की गयी थी। उन्होने बताया कि आई0टी0आई0 में सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रानिक के प्रयोग से न केवल गुणवत्ता में सुधार हुआ है तथा परीक्षायें पूरी  पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो रही है।

विशेष सचिव तथा निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने बताया कि डी.जी.टी. के दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले विजय कुमार सेन व सौम्या कटियार ने प्लम्बर तथा मोहम्मद वकास ने स्विंग टेक्नालॉजी ट्रेड से परीक्षा दी थी। उन्होने बताया कि विनय कुमार सेन को 600 में से 583, मोहम्मद वकास को 600 में से 568 तथा सौम्या कटियार को 600 में से 588 अंक प्राप्त हुये है। इन तीनों की रैंक प्रथम आयी है। उन्होने बताया कि एन.सी.वी.टी. परीक्षा का परिणाम विगत वर्षों में बढ़ रहा है। वर्ष 2019 में 62 प्रतिशत, वर्ष 2020 में 63 प्रतिशत, वर्ष 2021 में 65 प्रतिशत तथा वर्ष 2022 में 87 प्रतिशत आया है।

Post Top Ad

Responsive Ads Here