लखनऊ::नाबालिग किशोरी को शादी के लिए बेचने का मामला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, August 23, 2022

लखनऊ::नाबालिग किशोरी को शादी के लिए बेचने का मामला

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस की चेकिंग के दौरान नाबालिग किशोरी को शादी के लिए बेचने का मामला सामने आया है. मामला बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर के पास का है. यहां फैजाबाद रोड पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एक गाड़ी के अंदर से शादी के जोड़े में नाबालिग लड़की के चीखने-चिल्लाने की आवाज आई.

पुलिस तुरंत गाड़ी के पास पहुंची. वहां देखा कि गाड़ी के अंदर नाबालिग लड़की के अलावा एक अन्य महिला और चार युवक बैठे थे. पुलिस को देखते ही लड़की फूट-फूट कर रोने लगी. लड़की ने आरोप लगाया कि गाड़ी में बैठे लोग जबरन उसे कुशीनगर से बदायूं ले जा रहे हैं.

आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला शादी के लिए लड़की की सौतेली मां ने उसे उन्हें 50,000 रुपये में बेचा है. फिलहाल पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, नाबालिग पीड़िता को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है. पूरे मामले में बीबीडी पुलिस ने कुशीनगर से भी संपर्क किया है. मामले की जांच जारी है.

Post Top Ad

Responsive Ads Here