अब ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर तुरंत आएगा रिफंड, IRCTC की खास सर्विस शुरू - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 17, 2022

अब ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर तुरंत आएगा रिफंड, IRCTC की खास सर्विस शुरू


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): भारतीय रेलवे में यात्रा करने के लिए टिकट बुक करने वाले यात्री ज्यादातर आईआरसीटीसी की इंटरनेट टिकटिंग वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करते हैं। आईआरसीटीसी के मुताबिक कुल आरक्षित टिकटों में से करीब 83 फीसदी इसके जरिए बुक होते हैं। ऐसे में ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैंसिल भी सबसे ज्यादा होते हैं, कई बार ऐसा भी होता है रिफंड आने में काफी समय लग जाता है और आप टेंशन में आ जाते हैं कि कहीं पैसे डूब तो नहीं गए। आपकी इसी टेंशन को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी ने एक खास सर्विस शुरू की है।

नई सर्विस के जरिये अगर कोई यात्री IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेन टिकट कैंसिल कराता है तो रिफंड तत्काल उसके अकाउंट में पहुंच जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको IRCTC-ipay पेमेंट गेटवे को इंस्टॉल करना होगा। IRCTC के ipay की खास बात ये है कि ये टिकट बुकिंग में लगने वाले समय को कम करता है और जिससे यूजर्स को जल्द से उनके बैंक अकाउंट में पैसा वापस मिल जाता है।

IRCTC ipay App के जरिए रेलवे टिकट बुकिंग का प्रोसेस इस तरह है:-

– इसके लिए सबसे पहले IRCTC ipay App ओपन करें। इसके बाद अपना आईआरसीटीसी आईडी और पासवर्ड डालें।

– इसके बाद यात्रा की डेट और डेस्टिनेशन को फिल करें।

– अब आपके सामने उस रूट की सभी ट्रेनें दिखाई देने लगेगी।

– रेलवे टिकट बुकिंग का पेमेंट करते वक्त आप ‘IRCTC iPay’ के ऑप्शन को चुनें।

– आगे Pay and Book ऑप्शन को चुने।

– क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या डेबिट कार्ड (Debit Card) या यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट करें।

– आपका टिकट तुरंत बुक हो जाता है।

– इसका मैसेज आपके मेल और SMS पर मिल जाता है।

– खास बात कि भविष्य में दोबारा टिकट बुक करने पर आपको पेमेंट डिटेल फिर से नहीं भरनी होगी, आप तुरंत पे बटन पर करके टिकट बुक कर सकेंगे।

कई बार ऐसा होता है कि आप टिकट कर लेते हैं लेकिन आपका टिकट वेटिंग में रहा जाता है। फाइनल चार्ट बनने पर ऑटोमेटिकली आपका टिकट कैंसिल हो जाता है, ऐसे में IRCTC ipay के जरिए आपका रिफंड तुरंत आ जाएगा।


Post Top Ad