कपिलवस्तु में स्थित बौद्ध स्थल का कराया गया पर्यटन विकास - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 30, 2022

कपिलवस्तु में स्थित बौद्ध स्थल का कराया गया पर्यटन विकास


लखनऊ: (मानवी मीडिया)प्रधानमंत्री  की प्रेरणा एवं मुख्य मंत्री योगी के मार्गदर्शन में उ0प्र0 सरकार पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को स्तरीय सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की स्वदेश दर्शन स्कीम के बुद्धिष्ट सर्किट योजना के अन्तर्गत कपिलवस्तु के समेकित पर्यटन विकास हेतु रू0 4095.05 लाख की लागत से ध्वनि एवं प्रकाश शो, बुद्धा थीम पार्क, मार्डन टायलेट फैसिलिटी, पार्किग, टी0एफ0सी0, सोलर लाईटिंग, साईनेज, वेस्ट मैनेजमेन्ट, सी.सी.टी.वी. एवं वाई-फाई, हेलीपैड, टर्मिनल ब्लॉक, लास्टमाइल कनेक्टिविटी का कार्य कराया गया है, जिससे कपिलवस्तु आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों, श्रृद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधायें प्राप्त हो रही है तथा स्थानीय लोगों हेतु रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।

यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि कपिलवस्तु उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित है तथा महात्मा बुद्ध जन्म स्थली लुम्बिनी से 10 किमी पर बौद्ध धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध के जीवन का प्रारम्भिक काल खण्ड यही व्यतीत हुआ। यहॉ रहते हुए भगवान बुद्ध ने अनेक विषयों पर उपदेश दिए। उन्होंने बताया कि महात्मा बुद्ध के जीवन से घनिष्ठ सम्बन्ध होने के कारण कपिलवस्तु में लाखों की संख्या में बौद्ध धर्म से जुुडे अनुयायी, पर्यटक, श्रृद्धालु वर्षभर आते रहते हैं और विशेषकर प्रमुख धार्मिक पर्वों के अवसर पर यहाँ पर्यटकों एवं श्रृद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ रहती है

Post Top Ad