कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में मुंह के कैंसर का इलाज हुआ आसान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 16, 2022

कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में मुंह के कैंसर का इलाज हुआ आसान


लखनऊ (मानवी मीडियाचक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में मुंह के कैंसर का इलाज आसान हो गया है। कैंसर संस्थान के मैक्सिलो फिएशियल सर्जरी विभाग में एंडोस्कोप यूनिट शुरू की गई है। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने यूनिट का लोकार्पण किया। निदेशक डॉ. आरके धीमन ने कहा कि पुरुषों में मुंह के कैंसर के मामलों में इजाफा हो रहा है। इस कैंसर के नाक, सांस, भोजन की नली, जीभ आदि में फैलने का खतरा अधिक रहता है। एंडस्कोप से जांच कर कैंसर के फैलाव की पहचान की जा रही है। विभाग के डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि मुंह के कैंसर से पीड़ित को साल में कम से कम एक बार एंडोस्कोप जांच करानी चाहिए। ताकि कैंसर के फैलाव की समय पर पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि यदि कोई गांठ या मांस का टुकड़ा जांच में मिलता है तो उसकी बायोप्सी भी की जा सकती है।

1000 मरीजों की रेडियोथेरेपी पूरी

कैंसर संस्थान के रेडियोथेरेपी विभाग लगातार मरीजों की सेवा कर रहा है। कोरोना काल में भी मरीजों का इलाज बंद नहीं हुआ। विभाग ने 1000 मरीजों की रेडियोथेरेपी पूरी कर ली है। डॉ. आरके धीमन ने कहा कि विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी दिन रात मेहनत कर मरीजों की सेवा कर रहे हैं। यही वजह है कि मरीज को बेहतर इलाज मिल रहा है। मरीज इलाज से संतुष्ट भी हैं। रेडियोथेरेपी विभाग के डॉ. शरद सिंह ने कहा कि विभाग में दो रेडियोथेरेपी मशीनें हैं। आधुनिक तकनीक से मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। 

विभाग के डॉ. प्रमोद गुप्ता ने कहा कि मरीजों का भरोसा संस्थान पर बढ़ रह है। यही वजह है कि प्रदेश भर से मरीज यहां इलाज के लिए आ रहे हैं। कम समय में मरीजों को रेडियोथेरेपी दी जा रही है। हमारी कोशिश है कि मरीजों को रेडियोथेरेपी के लिए इंतजार न करना पड़े।


Post Top Ad

Responsive Ads Here