आई.आई.एल.एम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के 14 वें वार्षिकोत्सव जील के द्वितीय चरण का रंगारंग आरंभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, April 11, 2022

आई.आई.एल.एम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के 14 वें वार्षिकोत्सव जील के द्वितीय चरण का रंगारंग आरंभ


लखनऊ ( मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ केआई.आई.एल.एम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के 14 वें वार्षिकोत्सव जील  2022 के द्वितीय चरण का रंगारंग आरंभ

गोमती नगर स्थित आई.आई.एल.एम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के 14 वें वार्षिकोत्सव जील 2022 का द्वितीय चरण का आरंभ दिनांक 11 अप्रैल 2022 को सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के साथ हुआ I जील 2022 में शहर के 43 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रबंधन संस्थानों के छात्र पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं ई

संस्थान के निदेशक डॉ नायला रुश्दी एवं डॉ शीतल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर जील 2022 के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया I

 जील 2022 के द्वितीय चरण के प्रथम दिन आई.आई.एल.एम परिसर में चारों ओर उत्साह उल्लास एवं जश्न का माहौल था, छात्रों के जोश एवं उत्साह का हाल यह था कि प्रातः काल से ही आई.आई.एल.एम परिसर में छात्रों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देखते ही देखते पूरा संस्थान परिसर छात्रों के उत्साह एवं शोर से गूंजने लगा जब-जब कोई प्रतिभागी धमाकेदार प्रस्तुति देता तो दर्शकों में बैठे छात्र अपने कदमों को धड़कने से ना रोक पातेI

4 दिवसीय वार्षिकोत्सव जील 2022 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित है I जील 2022 मैं भाग ले रहे विभिन्न संस्थानों के छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था I हर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन करके विजेता बनने को आतुर दिखाई पड़ रहा था I

कार्यक्रम के द्वितीय चरण के प्रथम दिन 11 अप्रैल को फॉर्म्स ऑफ़ आर्ट, टर्नकोट, इंट्राप्रेन्योर, इनक्विजिटिव, ओपन  माइक, सिंगिंग सेंसेशन, फैशनिस्टा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईI सारी प्रतियोगिताओं का आकलन करने के लिए संस्थान ने स्वतंत्र और निष्पक्ष जज आमंत्रित किए थे जो कि कॉर्पोरेट तथा शैक्षणिक जगत से थे I

छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से समाज के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया तथा उपस्थित लोगों को सोचने पर विवश किया  जील में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में समाज के विभिन्न रंग देखने को मिले I डिबेट प्रतियोगिता में जहां एक ओर प्रतिभागियों ने यूक्रेन- रसिया युद्ध पर अपने विचार व्यक्त किए, वहीं रंगोली में किसी पारंगत आर्टिस्ट की तरह अपनी कला का प्रदर्शन किया I गायन प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रस्तुति दी I

इस  वर्ष जील 2022 के  प्रायोजको मैं ब्रांड किंग, तनिष्क, शुभम कंस्ट्रक्शन संजीवनी हॉस्पिटल, क्रीम बेल आइसक्रीम,भूख का बीक्यू आदि प्रमुख हैं I

जींल 2022 का समापन दिनांक 12 अप्रैल 2022 को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा 


Post Top Ad

Responsive Ads Here