पीएम मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग से पहले बाइडन का ट्वीट- भारत से संबंधों को मिलेगी मजबूती - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 11, 2022

पीएम मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग से पहले बाइडन का ट्वीट- भारत से संबंधों को मिलेगी मजबूती


नई दिल्ली (मानवी मीडियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच कुछ देर में वर्चुअल बैठक होनी है. इस बैठक से पहले राष्ट्रपति बाइडन ने ट्वीट कर कहा कि वह भारत के साथ संबंधों को और गहरा करने के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऑनलाइन बैठक को लेकर काफी उत्साहित हैं.

'टू प्लस टू' वार्ता से पहले होगी बैठक

पीएम मोदी और बाइडन के बीच द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने के साथ ही यूक्रेन संकट, दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति जैसे कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. दोनों नेताओं के बीच यह ऑनलाइन बैठक वॉशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता के चौथे सेशन से पहले होगी. दोनों नेताओं के बीच यह अपने आप में पहली ऐसी वार्ता है, जब बाइडन प्रशासन के तहत भारत-अमेरिका के बीच मंत्रिस्तरीय 'टू प्लस टू' वार्ता भी साथ-साथ हो रही है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ सोमवार को वॉशिंगटन में इस वार्ता के चौथे सत्र के तहत बातचीत करेंगे. भारत के दोनों नेता वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं. 

इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस ऑनलाइन बैठक दोनों पक्षों को द्विपक्षीय व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के मकसद से अपने नियमित और उच्च स्तरीय संपर्क को जारी रखने में सक्षम बनाएगी.’ व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडन हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और हमारे लोगों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे.’

दोनों नेताओं के बीच ऑनलाइन बैठक यूक्रेन संकट को लेकर भारत के रुख और रूस से रियायती दर पर तेल खरीदने के भारत के फैसले को लेकर अमेरिका में कुछ चिंता के बीच होगी. अमेरिका चाहते है कि यूक्रेन के खिलाफ जंग को लेकर भारत को रूस का विरोध करना चाहिए. 


Post Top Ad