पोर्टल में त्रुटिपूर्ण डाटा फीड करने वाले वित्तविहीन विद्यालयों पर होगी कार्यवाही:: आराधना शुक्ला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 28, 2022

पोर्टल में त्रुटिपूर्ण डाटा फीड करने वाले वित्तविहीन विद्यालयों पर होगी कार्यवाही:: आराधना शुक्ला


लखनऊ (मानवी मीडिया)माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग की प्रवृत्ति/सम्भावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता एवं विश्वसनीयता बनाये रखने हेतु सरकार कटिबद्ध है। परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक/अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों तथा कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी प्रथम बार आनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से लगाई गई है । शासन स्तर पर समीक्षा तथा शासन तथा निदेशालय स्तर के अधिकारियों द्वारा दिये गये फील्ड निरीक्षण/पर्यवेक्षण के उपरान्त  संज्ञान में आया है कि कतिपय वित्त विहीन विद्यालयों द्वारा शिक्षकों का त्रुटिपूर्ण डाटा साफ्टवेयर में फीड कराया गया है, जिससे ड्यूटी लगाये जाने में विसंगति उत्पन्न हुयी। उक्त के अतिरिक्त, कतिपय विद्यालयों द्वारा शिक्षकों को ड्यूटी लगने के पश्चात् भी कार्यमुक्त नहीं किया।

अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा, अराधना शुक्ला, द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रकरण की समीक्षा कर दोषी वित्तविहीन विद्यालयों को दोबारा परीक्षा केन्द्र न बनाने पर विचार किया जायेगा तथा मान्यता प्रत्याहरण तक की कार्यवाही की जायेगी।

Post Top Ad