उद्यमियों के हित में सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करें अधिकारी- लखनऊ मंडलायुक्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 28, 2022

उद्यमियों के हित में सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करें अधिकारी- लखनऊ मंडलायुक्त


लखनऊ (मानवी मीडिया) उ0प्र0 औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नियमावली

-2017 एवं उ0प्र0 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन नीति-2017 तथा मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आज  आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य संयोजक/संयुक्त आयुक्त उद्योग, लखनऊ मण्डल, लखनऊ  पवन अग्रवाल ने समिति कोे नीति के अन्तर्गत इकाईयों को दी जाने वाली सुविधाओं, पात्रता तथा आवेदन एवं लाभ प्रदान किये जाने की प्रक्रिया के सम्बंध में समिति के सदस्यों को अवगत कराते हुए प्राप्त आवेदन-पत्र स्वीकृति समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये,उनके द्वारा समिति को यह भी अवगत कराया गया कि 02 आवेदनों में नोडल एजेंसी से मूल्यॉंकन रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है, जिस पर अध्यक्ष  द्वारा उक्त को शीघ्र लाभान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

       मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, सरोजनी नगर, एवं बन्थरा में जल भराव की समस्या के सम्बन्ध में यूपीसीडा द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि समिति द्वारा दिये गये पूर्व निर्देशों के क्रम में औद्योगिक क्षेत्र की आंतरिक नालियों की मरम्मत, सफाई तथा सड़कों की मरम्मत हेतु अपने अंशदान के रूप में लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-2, लखनऊ को उनकी मॉंग के अनुसार 183.86 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी जा चुकी है तथा औद्योगिक क्षेत्रों के सीवर लाइन एवं एसटीपी कार्यों हेतु डीपीआर तैयार किये जाने हेतु नगर निगम, लखनऊ को 50.00 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी जा चुकी है, जिस पर अध्यक्ष  द्वारा बैठक में उपस्थित एन0एच0ए0आई0 के प्रतिनिधि यूपीसीडा के साथ समन्वय करते हुए उक्त औद्योगिक क्षेत्र का सर्वे करते हुए अपनी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।   

      बैठक में मुख्य रूप से  रंजन कुमार, आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ,  पवन अग्रवाल, संयुक्त आयुक्त उद्योग, लखनऊ मण्डल, लखनऊ,  विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व, लखनऊ,  मोहित गुप्ता, ज्वाइंट कमिष्नर वाणिज्यकर,  अखिलेष कुमार मिश्र, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, ए0के0 त्रिपाठी, उप महानिरीक्षक, निबन्धन, लखनऊ, मनोज कुमार चौरसिया, उपायुक्त उद्योग, लखनऊ, रामकरन, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, उत्कर्ष शुक्ला, डी0जी0एम0, एनएचएआई,  मंषूर कटियार, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा,  राजीव बंसल, डिवीजनल सेक्रेटरी, आईआईए,  रजत मेहरा, अमौसी औद्योगिक एसोसिएशन आदि उपस्थित रहे।

Post Top Ad