कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आगे आए बड़े उद्योगपति, जैक मा-बिल गेट्स और TikTok ने दिया 2000 करोड़ का दान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 30, 2020

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आगे आए बड़े उद्योगपति, जैक मा-बिल गेट्स और TikTok ने दिया 2000 करोड़ का दान



12:03 pm बृहस्पतिवार 30 जनवरी, 2020 




नई दिल्ली चीन में नोवल कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है, वहीं 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 7,711 मामलों की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने और दुनिया के कई देशों में इसके पहुंचने के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमन आपात समिति की आज बैठक बुलाई गई है। इसी कड़ी में अब इस वायरस से निपटने के लिए दुनिया भर से कई बड़े उद्योगपित आगे आए है जिन्होंने 2000 करोड़ का दान दिया है। चीन के सबसे अमीर आदमी और अली बाबा के फाउंडर जैक मा ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 14 मिलियन डॉलर यानी करीब सौ करोड़ रुपये दान के तौर पर दिए हैं। जैक मा फाउंडेशन के मुताबिक ये पैसे चीन सरकार के दो रिसर्च संगठनों को दिए जाएंगे। इसके अलावा ये पैसे इलाज पर भी खर्च किए जाएंगे।   टिकटॉक वीडियो की कंपनी बाइटडांस, टेनसेंट और बायदू ने चीन में कोरोनावायरस के मरीजों की मदद, इलाज और दवाइयों को लिए 115 मिलियन डॉलर यानी 821 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इसमें वुहान में बन रहे 1000 बेड वाले अस्पताल के लिए भी राशि निर्धारित की गई है। फोटो में दिख रहे हैं TikTok वीडियो की कंपनी बाइटडांस के मालिक झांग यिमिंग।इनके अलावा अमेरिकी रईस बिल गेट्स की बिल गेट्स एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 71 करोड़ रुपये कोरोना वायरस के इलाज और पीड़ित लोगों की मदद के लिए दिए हैं। इसके अलावा फ्रांस के अरबपति फ्रैंकोइस पिनाल्ट ने 3.3 मिलियन डॉलर यानी 23.57 करोड़ रुपये दिए हैं।स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा कर सकता है WHOनोवेल कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमन आपात समिति की बैठक बुलाई गई है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेडरस एडहेनम ने एक ट्वीट में बताया कि इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि इस वायरस के फैलते संक्रमण को स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित किया जाये या नहीं। हालांकि कोरोना वायरस के सिर्फ एक प्रतिशत मामले चीन से बाहर पाये गए हैं।उनमें भी अधिक तर लोग या तो चीन की यात्रा कर लौटे थे या चीन की यात्रा करने वाले लोगों के संपर्क में आये थे। लेकिन चीन से बाहर के तीन देशों में कुछ ऐसे मामले भी सामने आये हैं जिनमें वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा है। उन्होंने बताया कि इस तथ्य के मद्देनजर वायरस के दुनिया भर में फैलने का खतरा है। इसीलिए कल समिति की बैठक बुलाई गई है।




Post Top Ad