बेंगलुरु के बस कंडक्टर ने बिना कोचिंग के पास की UPSC की परीक्षा, रोज 5 घंटे करता था पढ़ाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 30, 2020

बेंगलुरु के बस कंडक्टर ने बिना कोचिंग के पास की UPSC की परीक्षा, रोज 5 घंटे करता था पढ़ाई




  • राष्ट्रीय09:28 am बृहस्पतिवार 30 जनवरी, 2020 बेंगलुरु अगर मन में चाह हो तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है। ऐसा ही एक कारनामा बस के कंडक्टर ने कर दिखाया है। बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के एक बस कंडक्टर मधु एनसी ने आठ घंटे की नौकरी के साथ ही यूपीएससी की प्री और मेन्स परीक्षा पास कर ली है। मधु ने ये परीक्षा बिना कोचिंग के पास की है। अब 25 मार्च को यूपीएससी का इंटरव्यू देने जा रहे हैं। 29 साल के मधु ने पिछले साल प्रिलिंम्स पास किया था और इस महीने यूपीएससी मेंस में अपना नाम देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। मधु के परिवार में एक भाई, भाभी और माता-पिता हैं। अपने परिवार में मधु ही इकलौते शख्स हैं, जिसने स्कूल जाकर पढ़ाई की है। मधु की सफलता ने से उनका परिवार बेहद खुश है। खासतौर से उनकी मां की खुशी तो देखते ही बनती है।मधु ने 19 साल की उम्र में बस कंडक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। उस समय उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई खत्म ही की थी। इसके बाद उन्होंने डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन किया। मधु कहते हैं कि ‘मेरे माता-पिता को ये नहीं पता है कि मैंने कौन सी परीक्षा पास की है लेकिन वो लोग मेरे लिए बहुत खुश हैं। मैं अपने परिवार से ऐसा पहला शख्स हूं जिसने पढ़ाई-लिखाई की है।’यूपीएससी की तैयारी का सफर मधु के लिए आसान नहीं था। रोज आठ घंटे कंडक्टर का कम करते और फिर बचे हुए वक्त में परीक्षा की तैयारी करते थे। मधु ने पॉलिटिकल साइंस, इंटरनेशनल रिलेशन्स, एथिक्स, लैंग्वेज में जमकर पढ़ाई की। उन्होंने मेन्स में ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनैशनल रिलेशन्स को चुना। मधु ने प्रीलिंम्स तो कन्नड़ में दी थी लेकिन मेन्स उन्होंने इंग्लिश में लिखा।साल 2014 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के लिए परीक्षा दी थी, लेकिन उसे मधु क्लियर नहीं कर पाए थे। साल 2018 में पहली बार UPSC सिविल सेवा में भी मधु को सफलता नहीं मिल सकी थी, लेकिन इस बार मधु की मेहनत रंग लाई है। अब मधु इंटरव्यू की तैयारी करने में जुटे हैं।




Post Top Ad