स्कूटर मकैनिक  को दिल दे बैठी ये अमेरिकन लड़की, भारत आकर लिए सात फेरे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 28, 2019

स्कूटर मकैनिक  को दिल दे बैठी ये अमेरिकन लड़की, भारत आकर लिए सात फेरे



28 अगस्त 2019अमृतसर सच ही कहा है प्यार की भाषा जाति, धर्म और सीमा से परे होती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अमेरिका की एमिली ने, जिसने अपने प्यार की खातिर अपना वतन छोड़ भारत आ गई और अमृतसर के एक स्कूटर मैकेनिक का हाथ थाम कर शादी के बंधन में बंध गई। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। स‍िर्फ 7 महीने में ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे।   पवन कुमार के मुताब‍िक, पहले एमिली की मुझे फेसबुक पर र‍िक्वेस्ट आई। मैंने वह स्वीकार कर ली और फिर नंबर का आदान-प्रदान हुआ। फेसबुक पर हुई यह दोस्ती प्यार में बदल जाएगी, शायद इन दोनों ने भी नहीं सोचा होगा। फोन पर बातें जारी रहीं और जल्द ही दोनों के दिल एक दूसरे के लिए धड़कने लगे। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया।पवन ने बताया कि 7 महीने बाद एमिली ने उसे शादी का प्रपोजल दिया, लेकिन उसने इतनी दूर अमेर‍िका में जाने के लिए पैसे की कमी बताई। लेकिन अपने प्यार के लिए एमिली कोई भी कदम उठाने को तैयार थी। आखिरकार वह एक दिन अमृतसर पहुंच गई। यहां पवन के साथ हिन्दू रीति रिवाज से शादी की। एमिली इस शादी के बाद काफी खुश है और उसका कहना है कि वह खुशी-खुशी पवन के साथ रहेगी।पवन की मां का कहना है कि उन्हें खुशी है कि उन्हें एक विदेशी बहू मिली है। हालांकि, उन्हें उसकी भाषा समझने में परेशानी जरूर आती है लेकिन धीरे-धीरे वह उस भाषा को समझने लगेगी। पवन की पिता शेर चंद का भी मानना है कि अगर बच्चे खुश हैं तो वह भी खुश हैं। 




Post Top Ad