वाराणसी सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का फर्जी वीडियो हुआ वायरल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 30, 2019

वाराणसी सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का फर्जी वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा: 'उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय अब अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं'.


इस दावे के साथ फ़ेसबुक और ट्विटर पर ढाई मिनट का एक वीडियो तेज़ी से शेयर किया जा रहा है.


पिछले सप्ताह गुरुवार को ही कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अजय राय के नाम की घोषणा की थी जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होना शुरू हुआ.


इससे पहले कहा जा रहा था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीएम नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं.


फ़ेसबुक पर जिन लोगों ने यह वीडियो पोस्ट किया है, उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है, "ये हैं वाराणसी में मोदी के विरुद्ध कांग्रेसी उम्मीदवार अजय राय. क्या कह रहे हैं ज़रूर सुनें".






Image captionफ़ेसबुक पर इस वीडियो को सैकड़ों बार शेयर किया जा चुका है


सोशल मीडिया यूज़र्स वायरल वीडियो में दिख रहे जिस शख़्स को कांग्रेस नेता अजय राय बता रहे हैं, उन्हें वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'माँ और बेटे की जोड़ी' ने इतनी पुरानी कांग्रेस पार्टी को बर्बाद कर दिया है.


वीडियो में ये शख़्स कहता है कि "परिवारवाद की राजनीति हमारी पार्टी के लिए घातक है. ये मेरी व्यक्तिगत राय है. लेकिन कल जब आप पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग में जायें तो ये सोच समझकर चलना है कि हिंदुस्तान के अंदर उसने चिल्ला-चिल्लाकर माँ-बेटे की राजनीति का सूपड़ा साफ़ करने की तैयारी कर ली है."


फ़ैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो में मूछों के कारण कांग्रेस नेता अजय राय की तरह दिख रहा शख़्स कांग्रेस पार्टी से संबंधित नहीं है.



Image captionअनिल बूलचंदनी और अजय राय (दाहिनी ओर)


कौन है ये आदमी?


ये वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में रहने वाले अनिल बूलचंदनी का है जो पेशे से एक व्यापारी हैं.


इस वीडियो को लेकर हमने बूलचंदनी से बात की.


अनिल बूलचंदनी के अनुसार 8 फ़रवरी 2019 को उन्होंने यह वीडियो फ़ेसबुक पर पोस्ट किया था.


वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था, "मेरे द्वारा नाटकीय रूपांतरण..."


इस वीडियो के बारे में बूलचंदनी ने बीबीसी को बताया, "मैंने यह वीडियो एक फ़िल्म के ऑडिशन के लिए बनाया था. उस फ़िल्म में मुझे विधायक के रोल के लिए कहा गया था."


बीबीसी स्वतंत्र रूप से बूलचंदनी के इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकता है कि उन्होंने यह वीडियो वाक़ई किसी फ़िल्म के ऑडिशन के लिए बनाया था या नहीं.





छोड़िए फ़ेसबुक पोस्ट Anil

पोस्ट फ़ेसबुक समाप्त Anil






'बीजेपी का सक्रिय समर्थक'


बूलचंदनी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसके बारे में उन्होंने 12 अप्रैल को एक फ़ोटो भी पोस्ट की थी और लिखा था, "मुझसे ज़्यादा मेरा वीडियो फ़ेमस हो गया है."


उन्होंने हमें बताया कि "फ़िल्म ऑडिशन के लिए उन्होंने दो-तीन और वीडियो भी बनाये थे, लेकिन यही एक वीडियो सबसे ज़्यादा सर्कुलेट हुआ".


अनिल बूलचंदनी ने बीबीसी से कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को पसंद करते हैं और पार्टी के सक्रिय समर्थक हैं.


भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत कुछ अन्य बीजेपी नेताओं के साथ अनिल बूलचंदनी की तस्वीरें उनके फ़ेसबुक टाइमलाइन पर देखी जा सकती हैं.


सूत्र

Post Top Ad