मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 19, 2020

दिल्ली में बारिश का कहर: पानी में डूबी DTC की बस, सीढ़ी लगाकर छत से निकाले गए यात्री- 9 *********************************दिल्ली (मानवी मीडिया:) दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को रविवार सुबह एक ओर गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन भारी बारिश के कारण परेशानियां भी बढ़ गईं। सवेरे से ही बादल छाए रहने के बाद कई इलाकों में धीमी बरसात हुई और फिर तेज हो गई। दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के कारण इलाकों में सड़कों पर पानी भर आया है। भारतीय मौसम विभाग ने आज दिन भर दिल्ली में बारिश और बिजली की भविष्यवाणी भी की है। मूसलाधार बारिश से दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास में पानी भर गया है। इस दौरान अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई। लोग बस से निकलकर छतों पर चढ़ गए जिसके बाद सीढ़ी लगाकर बस यात्रियों को निकाला गया। (वीडियो साभार: ANI) मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में इस महीने अब तक 47.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 56 प्रतिशत कम है। वहीं पालम और लोधी रोड वेधशालओं में अब तक क्रमश: 38 और 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है।हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई थी। विभाग ने कहा था कि कि 19-20 जुलाई के दौरान मानसून के हिमालय की तलहटी के करीब, उत्तर की ओर स्थानांतरित होने की सबसे अधिक संभावना है। ।

गुरदासपुर में BSF जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 300 करोड़ की हेरोइन बरामद**************************** | गुरदासपुर (मानवी मीडिया:) बीएसएफ की 10 बटालियन ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीएसएफ के जवानों ने गुरदासपुर सैक्टर की पोस्ट नंगली नजदीक से रावी दरिया में पाकिस्तान से भेजी 60 किलो हेरोइन पकड़ी है। सीमा से पकड़ी गई इस हेरोइन की कीमद अंतरराष्ट्रीय बाजार में 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है। | भारत ... इस संबंधी जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षा बल के डी.आई.जी. राजेश शर्मा ने बताया कि जिला गुरदासपुर में पाकिस्तान के साथ लगती नंगली घाट के नजदीक रावी दरिया में सुबह 3.15 बजे जवानों को कुछ तैरता हुआ भारतीय सीमा की ओर आता दिखाई दिया। शक के आधार पर सीमा सुरक्षा बल की 10 बटालियन के जवानों ने उस बहती आ रही घास पर काबू पाने के बाद जब चैक किया तो उस पर हेरोइन के 60 पैकेट रखे पाए गए..डी.आई.जी. राजेश शर्मा के मुताबिक पकड़ी गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 300 करोड़ के करीब है। फिलहाल इस संबंधी सर्च आप्रेशन जारी है। ।

ब्रेकिंग न्यूज़ ;:::कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस-कार की भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत- 40 से ज्यादा घायल ******************************* : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आज सूबह बड़ा हादसा हुआ है। कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक हादसे में बिहार के 6 कामगारों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को सौरिख और सैफई के अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट डबल डेकर बस जोकि पूरी तरह से भरी हुई थी, वो बिहार के दरभंगा के मसवनी से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही थी। जोकि रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान में जो कामगार और मजदूर अपने घर गए थे वह दोबारा बड़े शहरों की तरफ अपनी वापसी कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के मधुबनी से एक स्लीपर बस कई लोगों को लेकर दिल्ली जा रही है। बस एक्सप्रेस वे से होकर गुजरते समय सौरिख के करीब सामने खड़ी एक लग्जरी कार से बस की टक्कर हो गई। बस की रफ्तार तेज होने से टक्कर भी तेज हुई और दोनों ही गाड़ियां पलट कर एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी।हादसे के बाद बस में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की आवाज़ से आस पड़ोस से बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच गए। सो थाना की पुलिस और एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई। लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इसमें 6 लोगों की मौत की बात सामने आई है। जख्मी हुए 40 से ज्यादा लोगों को एंबुलेंस की मदद से पास के सौरिख और इटावा के सैफई के अस्पतालों में भेजा गया है। मजदूरों को बिहार से दिल्ली ले जा रही है बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कार से टकराई, 5 की मौत, 30 घायलबताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर सौरिख के पास पहले से ही एक किनारे खड़ी हुई थी। कार में सवार लोग सुबह टॉयलेट के लिए उतर कर किनारे खड़े थे। इसी बीच पीछे से आई बस अपनी स्पीड पर कंट्रोल नहीं कर पाई और सीधे कार से जा टकराई। उसके बाद दोनों गाड़ियां पलटी खाती हुई एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। roadबता दें कि रविवार की भोर जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय बस में सवार ज़्यादातर लोग नींद में थे। टक्कर के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस से निकलने की होड़ में भी कई लोग जख्मी हो गए। गहरी नींद में सो रहे ज़्यादातर लोग समझ ही नहीं पाए के हुआ क्या है। इसी आपाधापी में 6 लोगों की मौत भी हो गई।

राष्ट्रपति Donald Trump ने अमरीकियों को मास्क पहनने का आदेश देने से किया इनकार, जानें क्यों | **************************वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका के नागरिकों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनने का आदेश नहीं देंगे। मीडिया से बातचीत में ट्रम्प ने कहा कि वह देश में मास्क पहनना अनिवार्य बनाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को कुछ आजाद मिलनी चाहिए। ट्रम्प का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि संक्रामक बीमारी के विशेषज्ञ डॉ. एथंथोनी फौसी ने राष्ट्रीय और स्थानीय नेताओं को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह अति आवश्यक है और हमलोगों को मास्क पहनना चाहिए।Donald Trump: Why The Tell-It-Like-It-Is President Is Hated By Mostउल्लेखनीय है कि अमेरिका में मास्क का उपयोग करना एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है और इस पर लोगों का अलग-अलग मत है। श्री ट्रम्प गत शनिवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर मास्क पहने हुए नजर आए थे।

समस्याओं का हल है किसान का हल | झांसी नोवल कोरेाना वायरस ने इंसान की जिंदगी में बड़े बदलाव लाये हैं और आगे भी लायेगा। इस वैश्विक आपदा ने भौतिकवाद और आधुनिकता की अंधी दौड़ में भाग रहे इंसान को रोककर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या जिस विकास की राहत उसने पकड़ी है वह सही है । यही बात खेती किसानी पर भी लागू होती है । इस समय हमें यह सोचना होगा कि हमारे पूर्वजों के बनाये हल-बैल के संबंध को जिस तरह से हरित क्रांति के साथ समाप्त कर खेती में आधुनिकता की राह पकड़ी गयी उससे हमें क्या मिला। क्या इस सबंध को खत्म कर हम अपनी समस्याओं का स्थायी हल निकाल पाए।सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् दिनेश कुमार उपाध्याय ने शनिवार को यूनीवार्ता से बात करते हुए परंपरागत खेती और हल के महत्व तथा कोरोना काल में एकबार फिर से हल को अपनाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि आदिमानव से सभ्य मनुष्य के रूप में उद्विकास के क्रम में इंसान के हाथ में प्रकृति की ओर से लकड़ी दी गयी और मनुष्य ने इसी लकड़ी से हल बनाया और अपनी समस्याओं का हल निकालने का काम शुरू किया। लकड़ी से बने हल ने समाज का ताना बाना तैयार करने में मुख्य भूमिका निभायी। हल ने गाय को जोड़ा ,गाय ने बैल को जोडा, और इनसे जुड़े पहिये ने विकास का रास्ता खोला। हल ने बढ़ई को और लोहार को जोड़ा और इसी तरह लगभग 17 प्रकार के कार्यों को करने वाले परिवारों को एक समाज के रूपमें जोड़ा । इस तरह हल ने गांव बसाया और समाज बनाया। हमारे पूर्वजों ने कृषि के इस यंत्र के महत्व को समझते हुए इसे नाम ही दिया हल जिसका अर्थ होता है “ समाधान” अर्थात इसे इंसान की सभी समस्याओं का हल माना गया। धर्म में भी हल को बड़ा महत्व दिया गया। भगवान कृष्ण के बडे भाई बलदाऊ का शस्त्र ही “ हल” था अर्थात हमारी संस्कृति में समाज की भोजन की व्यवस्था करने वाले हल को शस्त्र के रूप में भी मान्यता दी गयी। हल हरीश को साक्षी मानकर विवाह संस्कार किया जाता था क्योंकि गृहस्थ जीवन की सभी समस्याओं का समाधान हल को करना होता था। हल से उत्पादन कर परिवार और समाज का पालन पोषण करना होता था।पहले तो हल लकड़ी का ही बनता था लेकिन विकास के क्रम में हमने इसमें काफी बदलाव किये। समस्या तब तक नहीं थी लेकिन हरित क्रांति के साथ हल की जगह ट्रैक्टर ने ले ली और यहीं से समाज का पूरा ताना बाना बिखर गया।किसान और सामाजिक कार्यकर्ता राजा भैया वर्मा ने कहा कि हरित क्रांति के निस्संदेह उत्पादन वृद्धि में बड़ा योगदान दिया लेकिन दीर्घकाल में उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनाये गये उपायों ने मिट्टी की गुणवत्ता और उसके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाला। अब तो देश के कई हिस्सों में उत्पादन में भी स्थिरता आ गयी है। उत्पादन बढाने के तरीकों ने पर्यावरण पर घातक प्रभाव डाला है और नोवल कोरोना वायरस ने इंसान को प्रकृति के अति दोहन से बाज आते हुए दूसरे जैव अजैव के साथ सामंजस्य से रहने का पाठ पठाया है। इसी स्थिति ने परंपरागत उद्योगों को फिर से खड़ा करने और परंपरागत तरीके से की जाने वाली खेती को पुनर्जीवित किये जाने की जरूरत पैदा कर दी है और खेती में हल की प्रासंगिकता की बात फिर उठने लगी है।

Thursday, July 9, 2020

आगरा में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर; सेना से मांगी जा रही है मदद | आगरा (मानवी मीडिया): आगरा के सिकंदरा में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग लग गई है। आग इतनी भयानक है कि कई फीट ऊँची लपटें उठ रही हैं। पूरे इलाके में काला धुआं छा गया है। दूर-दराज इलाकों में भी आग का धुआं देखा जा रहा है। आग को बुझाने का प्रयास जारी है। फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग के बाद आस पास रहने वाले लोग दहशत में आ गए और घरों से निकलकर इधर उतर भागने लगे। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।मौके पर दमकल की गाड़ी प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कैमिकल फैक्ट्री में आज दोपहर में अचानक से आग लगी और जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंचती तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों के साथ पूरा इलाका काले धुएं से भर गया। आग की वजह से ट्रैफिक भी हाइवे पर रूक गया। पुलिस ने एहतियात बरतते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस प्रशासन ने आस पास के जिलों के प्रशासन के अलावा सेना भी आग बुझाने में मदद मांगी है। (वीडियो साभार: ANI)सोमवार दोपहर तकरीबन दो बजे आग लगी थी। देखते ही देखते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आसपास आग फैलने की आशंका से लोगों को घरों से निकाला गया। आठ दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि स्थिति को देखते हुए आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। फायर टेंडर मंगाए गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है वह पा के पूर्व महानगर अध्यक्ष रहे राजेन्द्र शर्मा की है। इस फैक्ट्री में जूते के सोल और उन्हें चिपकाने का कैमिकल बनता है।

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: लॉकडाउन के दौरान बुक एयर टिकटों का पूरा पैसा होगा वापस

Post Top Ad