अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 7, 2024

अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान


(मानवी मीडिया) : बीसीसीआई ने रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की 14 महीने बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हुई है। 

रोहित फिर से टी20 टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। रोहित और कोहली ने आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। दोनों ने कुछ समय पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने की ख्वाहिश जताई थी, जिसका आयोजन एक जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान सीरीज भारत की आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है।

सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋतुराज गायकवाड़ स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है। दोनों चोट से उबर रहे हैं। सूर्यकुमार के साउथ अफ्रीका दौरे पर पैर में चोट लगी थी जबकि हार्दिक के वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने में इंजरी हुई। हार्दिक साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भी नहीं खेले। दोनों आईपीएल 2024 से पहले पूरी तरह फिट हो सकते हैं। 

वहीं, बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ उंगली की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान की टीम पहली पार टी20 सीरीज खेलनी जा रही है। यह सीरीज 11 जनवरी से मोहाली में शुरू होगी। दूसरा मैच इंदौर और तीसरा टी20 बेंगलुरु में होगा।

अफगानिस्तान  टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Post Top Ad