बड़े बकायेदारो के विरुद्ध जोनवार अभियान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 5, 2023

बड़े बकायेदारो के विरुद्ध जोनवार अभियान


 लखनऊ (मानवी मीडिया) प्रतिबंधित पाॅलीथीन, अवैध प्रचार सामग्री, अतिक्रमण, बड़े बकायेदारो के विरुद्ध जोनवार अभियान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में प्रतिबंधित पाॅलीथीन प्रयोग, संग्रहण, परिवहन, निर्माण लगाये जाने पर सामग्री जब्त कर जुर्माना लगाये जाने, नगर के मार्गो/गलियों पर अतिक्रमण हटाकर क्षतिपूर्ति वसूल किए जाने, गृहकर का भुगतान नही करने वाले बड़े/छोटे गृहकर के बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की/सीजर की कार्यवाही हेतु निरन्तर जोनवार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गृहकर का भुगतान कराने एवं आम जनमानस को सुविधा प्रदान करने हेतु जोनवार कैम्प भी लगाये जा रहे है, जिस क्रम में आज जोनवार कार्यवाही का विवरण निम्नवत् हैः-

जोन-1

जोन-1 क्षेत्रान्तर्गत शुभम सिनेमा कैण्ट रोड के आसपास, अटल चैक से होते हुए गोल्फ क्लब चैराहे से 1090 चैराहे तक अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। शुभम सिनेमा कैण्ट रोड से जय हिन्द मार्केट तक अवैध अतिक्रमण कर रोड साईड में खड़े किये गये दो पहिया व चार पहिया वाहनों को रोड पर से हटवाया गया। उक्त अभियान के दौरान रोड के किनारे खडे अवैध ठेलों व अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओं को ध्वनि विस्तारक यन्त्रा के प्रचार प्रसार कर हटवाया गया। लोहिया पथ पर रिक्शा ट्राली पर वेण्डिंग कर रहे रिक्शा वालो को रोड से हटाया गया। उक्त अभियान कर अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें राजस्व निरीक्षक सहित प्रर्वतन विभाग (296) की टीम उपस्थित रही।

जोन-2

जोन-2 के अन्तर्गत अवैध बैनर/पोस्टर होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान 10 बैनर 0 होर्डिंग एवं 15 अन्य प्रचार सामग्री हटवानें की कार्यवाही की गयी, इसके अतिरिक्त वार्ड राजाबाजार में स्थित चरक चैराहे से कन्वेंशन सेंटर से होते हुए रूमी गेट एवं वार्ड राजाजीपुरम में स्थित राजाजीपुरम टैम्पों स्टैण्ड से ई-ब्लाक राजाजीपुरम तक किये गये, अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग से 45 से अवैध अतिक्रमण हटायें गयए एवं 1 काउडर जब्त किया गया और 1300/- रू0 जुर्माना किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी की अध्यक्षता में कर निर्धारण अधिकारी श्री महेन्द्र प्रताप, कर अधीक्षक एवं 296 की टीम के सहयोग से सम्पादित किया गया। 

जोन-6 

मनोज कुमार यादव जोनल अधिकारी जोन-6 के नेतृत्व में दुबग्गा चैराहे पर प्रचार प्रसार कराते हुये अवैध रूप से लगी ठेलो, गुमटियों, रेहडी, व फुटपाथ पर बैठे हुये दुकानदारो को हटाकर दुब्गा से रिग रोड जाने वाले सर्विस रोड के किनारे प्रस्तावित वेण्डिग जोन में स्थानान्तरित करने की कार्यवाही की गयी तथा, दुबगा चैराहे पर अवरूद्ध हो रहे यातायात को संचालित कराया गया तदोपरान्त दुबग्गा चैराहे से सीतापुर रोड नवीन मण्डी स्थल के सामने सड़क की पटरी, सर्विस लेन एवं बन्द नाले पर बैठे फल व्यापारियों को हटाते हुये प्रस्तावित वेण्डिग जोन स्थित आई0आई0एम0 रोड कोने पर स्थानान्तरित करने का कार्य किया गया। जागर्स पार्क चैराहे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी है, तथा चैराहे को साफ सुथरा करते हुये यातायात को सुगम बनाया गया है, स्थल से 02 लोहे का जाल, 03 ड्रम, 04 टायर, एवं सड़क पर पड़े हुये जगह-जगह से गत्ते एवं फल पैकिग का डिस्पोजल जब्त किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त बालागंज चैराहे पर मिश्री बगिया की तरफ जाने वाली रोड से सड़क पर खड़े हुये फल विक्रेता को हटाते हुये चैराहे पर प्रचार प्रसार करते हुये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी। साथ ही प्रतिबन्धित पालीथिन अभियान के तहत रू0 6500/- का जुर्माना भी वसूला गया। उपरोक्त के अतिरिक्त गृहकर बकाया के रूप में वार्ड कन्हैयामाधवपुर प्रथम के अन्तर्गत क्रमशः  कौसर अख्तर अंसारी भवन संख्या-544/1204 पर बकाया रू0 88,159, बकाया होने तथा मौके पर भुगतान न होने के कारण सीलिग की कार्यवाही की गयी, तथा भवन संख्या-544/बी-330,331 पर बकाया रू0 88,368/- भवन संख्या 544/631 पर बकाया रू0 59,372/- एवं भवन संख्या-544/118 पर माईकिग कार्यवाही करते हुये नोटिस भी चस्पा की गयी। उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी जोन-6, कर अधीक्षक, क्षेत्राीय राजस्व निरीक्षक, ई0टी0एफ0 एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी।

जोन-8 

आशियाना थाना के अन्तर्गत जोनल पार्क व नाबार्ड के आस-पास अवैध अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत 01 स्क्रीन स्टैण्ड, 08 चेयर स्टूल, 09 प्लास्टिक स्टूल, 08 मेंज, 03 टेबल, 02 भट्ठी, 05 कुर्सी, 03 कामर्सियल सिलेण्डर आदि सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी के नैतृत्व में कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक व प्रवर्तन विभाग जोन-8 (296) टीम की उपस्थिति में चलाया गया। जोन-8 क्षेत्रान्तर्गत बडे बकायेदारो से डोर-टू-डोर सम्पर्क किया गया, जिससे कुल रू0 8,30,000.00 वसूली की गयी।

प्रचार विभाग

लखनऊ नगर निगम सीमान्तर्गत प्रचार विभाग द्वारा सघन अभियान चलाकर 980 पोस्टर, 25 बैनर, 07 पी0डब्लू0डी0 की गैन्ट्री से विज्ञापन, 12 यूनीपोल से विज्ञापन, 115 पोल कियास्क, 50 सिम्पैक, 200 ट्री-गार्ड से विज्ञापन, 12 पुलिस बूथ से विज्ञापन, 05 ट्रैफिक आईलैण्ड व जियामऊ फुट ओवर ब्रिज से प्रचार हटाया गया एवं सम्बन्धित फर्म/संस्था को प्रचार उपविधि 2018 की धारा-29 (1) - (2) में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति की नोटिस निर्गत किये जाने की कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही वर्ष 2023-24 अवधि हेतु प्रचार अनुज्ञा शुल्क का पूर्ण भुगतान न जमा करने वाली विज्ञापन एजेन्सी कमशः निम्बस एड०, लखनऊ एड०, शोभा पब्लिसिटी, मैडमैक्स एड0, एम0आर0पी0 कान्सट्रक्शन, इंडिया आउटडोर को 7 दिन के अन्दर अवशेष अनुज्ञा शुल्क जमा किये जाने हेतु नोटिस जारी की गयी।

Post Top Ad