आजमगढ़ से वांछित इनामी सुफियान को UPSTF ने किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 5, 2023

आजमगढ़ से वांछित इनामी सुफियान को UPSTF ने किया गिरफ्तार


लखनऊ( मानवी मीडिया) डकैती की घटना में जनपद आजमगढ़ से वांछित रूपये 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त सुफियान जौनपुर से गिरफ्तार।

दिनांक 05-10-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 286/2023 धारा 396, 412, 120बी भादवि में वांछित रूपये 50,000/- का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त सुफियान को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।  

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

सुफियान उर्फ हुसैन पुत्र इल्ताफ निवासी कोटिला, थाना-रानी की सराय, जनपद आजमगढ़।

बरामदगीः-

1- 1,250/- नगद।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-

मल्हनी बाजार थाना क्षेत्र सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर। दिनांक 05-10-2023 समय 14.25 बजे।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में श्री संजीव कुमार दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

अभिसूचना संकलन क्रम में उ0नि0  आषुतोष त्रिपाठी, उ0नि0 प्रताप नारायण सिंह मु0आ0 विनोद सिंह, दिलीप, कुलदीप सिंह, राकेष शर्मा, मुकेष प्रजापति चालक सुरेष सिंह की एक टीम जौनपुर में मौजूद थी, इस दौरान विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 286/2023 में वांछित रूपये 50 हजार का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त सुफियान के थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा मल्हनी, थाना क्षेत्र सरायख्वाजा के पास से सुफियान उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, जो लोगो के घरों में तथा पषुओं की चोरी करता है। लगभग 04 माह पूर्व हम लोग चोरी करने के उद्देष्य से परजहॉ गॉव के पास रेलवे लाइन के किनारे एक घर में भैंस चोरी करने के इरादे से गये वहॉ पर एक बुजुर्ग दम्पित्ति बैठे थे। वह महिला सोने चांदी की जेवरात पहनी हुई थी। जिस पर मैं स्वयं, साथी इरषाद, हारिस, जुबैर, नसीम के साथ मिलकर बुजुर्ग दम्पत्ति का हाथ-पैर बांध कर हॉथ पैर काट दिये तथा उनके सारे गहने लूट लिए। साथ ही यह भी बताया कि हम लोग ग्राम सुम्भी थाना क्षेत्र जहॉनागंज आजमगढ़ से गाय चोरी करने जा रहे थे, रास्ते में गष्त करने वाले पुलिस ने हम लोगों को रोका जिस पर हम लोग जान मानके की नियत से गाड़ी से टक्कर मार दिये तथा मौके से फरार हो गये। इस घटना के बाद से मैं इधर-उधर छिपकर रह रहा था। 

गिरफ्तार अभियुक्त सुफियान को थाना निजामाबाद, -आजमगढ़ में दाखिल किया जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्त सुफियान का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1-मु0अ0सं0 372/2023 धारा 307, 34 भा0द0वि0, थाना-जहॉनागंज, आजमगढ़।

2-मु0अ0सं0 286/2023 धारा 396,  412, 120बी भादवि थाना-सरायमीर, आजमगढ़।

Post Top Ad