UPSTF ने 06 वर्षो से फरार 50 हजार का इनामी आशीष तिवारी व अनूप तिवारी को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 5, 2023

UPSTF ने 06 वर्षो से फरार 50 हजार का इनामी आशीष तिवारी व अनूप तिवारी को किया गिरफ्तार


लखनऊ ( मानवी मीडिया) लगभग 06 वर्षो से फरार व 50-50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित 02 अभियुक्त कन्हैया तिवारी उर्फ आशीष तिवारी व अनूप तिवारी गिरफ्तार, 01 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद।
  
दिनांकः 05-10-2023 को थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0-282/2018 धारा-147/148/149/302/307/323/504 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित/लगभग 06 वर्षो से फरार, रू0 50-50 हजार के पुरस्कार घोषित अभियुक्त कन्हैया तिवारी उर्फ आशीष तिवारी उर्फ मन्नू व अनूप तिवारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद तमंचा व कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. कन्हैया तिवारी उर्फ आशीष तिवारी उर्फ मन्नू पुत्र केषव तिवारी निवासी ग्राम कलानी, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़। हाल पता-थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ़।
2. अनूप तिवारी पुत्र केषव तिवारी निवासी ग्राम कलानी, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़। हाल पता-थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी:-
1- 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस। 
2- दो अदद मोबाइल।
3- 1050 रुपये नगद।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक व समय
मान्धाता से कटरा मेदनीगंज की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित कैला गाॅव प्राथमिक विद्यालय के सामने थाना क्षेत्र मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़। दिनांक 05.10.2023 समय 17.15 बजे।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांकः 05-10-2023 को एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज की टीम जनपद प्रतापगढ़ में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी कि इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि थाना मान्धाता से वांछित/फरार व 50-50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्त मान्धाता से कटरा मेदनीगंज की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित कैला गाॅव प्राथमिक विद्यालय के सामने थाना क्षेत्र मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ में खड़े हैं, जो कहीं जाने की फिराक में हैं। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर विष्वास करके निरीक्षक श्री उदय वीर सिंह, उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री विनय तिवारी, मु0आ0 राजेश कुमार, मु0आ0 प्रभन्जन पाण्डेय, मु0आ0 मंजीत सिंह, मु0आ0 विकास तिवारी, मु0आ0 प्रवीण जायसवाल व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर उपरोक्त अभियुक्तों को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त कन्हैया तिवारी उपरोक्त ने बताया कि वर्ष 2014 में बी0ए0 की पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात भूपेन्द्र मिश्रा पुत्र जगदेव मिश्रा निवासी छिवलहा थाना मऊआइमा, रोहित सिंह उर्फ रैबिट, विपिन सिंह निवासीगण मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ से हुई थी, जिनके सम्पर्क में आने के बाद उसने पहली बार अपराध जगत में प्रवेश किया तथा दिनांक 26.09.2014 को थानाक्षेत्र नवाबगंज स्थित ग्राम मेण्डारा के मध्य पोन्टी चड्ढा की कम्पनी के एरिया मैनेजर श्री अजय प्रकाश मित्तल के साथ एक करोड़ 60 लाख व 12 बोर कारतूस की लूट की गयी थी। लूट की घटना में उसनेे अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एरिया मैनेजर की टवेरा कार को बोलेरो से ओवरटेक कर रोक लिया तथा ड्राइवर के आॅख पर पट्टी व हाथ पैर बाॅधकर उसकी कनपटी पर पिस्टल व कट्टा लगाकर दिन-दहाड़े लूट की घटना को अन्जाम दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज में मु0अ0सं0 581/2014 धारा 395/397/411 भादवि पंजीकृत हुआ था। यह घटना तत्समय लूट की बहुचर्चित घटना थी, जिसमें वह भी जेल गया था। जेल से छूटने के बाद दिनांक 15.08.2018 को वह व उसका भाई अनूप तिवारी, मित्र रोहित, शिवम, विपिन व अन्य गाॅव के ही लड़कों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था तभी गाॅव के ही राकेश पासी व सन्दीप तथा अन्य बिरादरी के लोग आपस में उसी बगीचे में ताश खेल रहे थे। मैच खेलने की बात को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें लाठी डण्डों से मार पीट व तमंचे से फायरिंग भी हुई जिससे राकेश पासी की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी तथा अन्य कई लोग घायल हो गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ में मु0अ0सं0 282/2018 धारा-147/148/149/302/307/323/ 504 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम रोहित आदि 05 नफर व तीन अन्य नाम पता अज्ञात के विरूद्व पंजीकृत हुआ था। उक्त घटना के बाद से वह व उसका भाई फरार हो गये। फरारी के दौरान लगभग 06 वर्षो में वह व उसका भाई अलग-अलग जगह कुण्डा, लालगंज अझारा, गुजरात बडोदरा, हरियाणा, पंजाब, मुम्बई व अन्य जगह रहे। आज दिनांक 05.10.2023 को वह अपने भाई के साथ पुनः फरारी काटने के लिए जौनपुर जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा हमें पकड़ लिया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों को मु0अ0सं0-282/2018 धारा-147/148/149/302/ 307/ 323/504 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट तथा मु0अ0सं0- 201/2023 धारा-3/25 आम्र्स एक्ट थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।
अभियुक्त कन्हैया तिवारी उर्फ आशीष तिवारी उर्फ मन्नू उपरोक्त का ज्ञात आपराधिक इतिहास:-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 581/2014 395/397/411 भादवि नवाबगंज प्रयागराज
2 282/2018 147/148/149/302/307/323/504 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट मान्धाता प्रतापगढ़
3 283/2018 147/148/149/307/323/504 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट मान्धाता प्रतापगढ़
4 284/2018 147/323/504/506 भादवि व 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट मान्धाता प्रतापगढ़
5 371/2018 174ए भादवि मान्धाता प्रतापगढ़

अभियुक्त अनूप तिवारी उपरोक्त का ज्ञात आपराधिक इतिहास:-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 282/2018 147/148/149/302/307/323/504 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट मान्धाता प्रतापगढ़
2 283/2018 147/148/149/307/323/504 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट मान्धाता प्रतापगढ़
3 284/2018 147/323/504/506 भादवि व 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट मान्धाता प्रतापगढ़
4 371/2018 174ए भादवि मान्धाता प्रतापगढ़

Post Top Ad