अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 22, 2023

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार


लखनऊ-  (मानवी मीडिया)चंद्रयान 3 की लैंडिंग को लेकर स्कूली बच्चों में उत्साह,चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग देखने के लिए LED लगी,सफल लैंडिंग को देखने के लिए बच्चे बेहद उत्साहित,चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग लाइव दिखाई जाएगी,उत्तर प्रदेश में कल पहली बार शाम को स्कूल खुलेंगे.

➡️लखनऊ- लखनऊ में हो रही मूसलाधार बारिश, लखनऊ वासियों को गर्मी से मिली राहत, अगले 2 दिन लखनऊ में बारिश होगी, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट किया, बारिश के चलते हजरतगंज इलाके में लगा जाम. 

➡️लखनऊ- विवादित स्टेटस लगाने वाले कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन, कोटेदार जुबेर अहमद को गिरफ्तार करने की मांग की गई, BKT तहसील में हिंदू संगठन ने किया जोरदार प्रदर्शन, बीकेटी एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई. 

➡️अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 2 दिवसीय अमेठी दौरा,24-25 अगस्त को अमेठी दौरे पर रहेंगी स्मृति ईरानी,24 अगस्त को सिंहपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर पहुंचेंगी,पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी,बहादुरपुर गांव में चौपाल लगाकर समस्याओं को सुनेंगी,भावलपुर गांव में चौपाल लगाकर सुनेंगी जनता की समस्या,25 अगस्त को औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगी,एबीस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट कंपनी का लोकार्पण करेंगी.

➡️कन्नौज- बसों की चेकिंग कर रहे फर्जी टीआई को पकड़ा,टीआई बनकर रोडवेज बसों की चेकिंग कर रहा था,चालक परिचालक की सूझबूझ से पकड़ा गया टीआई,बलिया डिपो में परिचालक के पद पर तैनात है जालसाज,जालसाज को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने पुलिस को सौंपा,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के घिलोई में पकड़ा गया जालसाज.

➡️अमरोहा- लापता युवक की बरामदगी को लेकर घेराव, पीड़ित परिजनों ने थाने का किया घेराव, एक सप्ताह पहले लापता हो गया था छात्र, पुलिस पर छात्र को न ढूंढने का लगाया आरोप, कई दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लगा सुराग, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया , गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरिया भूड का मामला.

➡️हरदोई- हरदोई में मासूम बच्चों से कराया जा रहा काम , तहसील में नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा काम, बच्चों से कराया जा रहा काम उठवाई जा रही बोरियां, बाढ़ पीड़ितों के लिए आई राहत सामग्री ढो रहे बच्चे, बिलग्राम तहसील प्रशासन बच्चों से करा रहा काम, तहसील में बच्चों से काम कराते वीडियो हुआ वायरल, हरदोई के बिलग्राम तहसील परिसर का मामला. 

➡️मेरठ - SSP ऑफिस पर बेहोश होकर गिरी महिला, आरोपियों की शिकायत लेकर पहुंची महिला हुई बेहोश, दबंगों ने घर में घुसकर छेड़छाड़ कर की थी मारपीट , थाने में नहीं हुई सुनवाई SSP ऑफिस पहुंची महिला, शिकायत के बाद अचानक SSP कार्यालय में हुई बेहोश, लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शौकीन गार्डन का मामला. 

➡️मेरठ- पत्नी के पतली होने पर पीटता है शराबी पति, पत्नी ने बंधक बनाकर पिटाई का आरोप लगाया, शराबी पति पत्नी को मोटी होने के लिए कहता है, पत्नी के विरोध करने पर बंधकर बनाकर पिटाई की, घायल महिला को गोद में लेकर शिकायत करने पहुंचे परिजन, SSP कार्यालय में पति द्वारा दिए गए जख्म दिखाए, थाना भावनपुर क्षेत्र के बिचोला का मामला. 

➡️मेरठ - गन्ना संघ के निवर्तमान निदेशक को मिली धमकी, हिस्ट्रीशीटर अनुज जावला पर धमकी देने का आरोप, अनुज जावला और राजीव चौधरी पर मुकदमा दर्ज,  गन्ना संघ के निवर्तमान निदेशक हैं शशांक चौधरी, जबरन खेत में बिजली का खंबा लगाने का दबाव, पीड़ित शशांक ने परतापुर थाने में दर्ज कराया मुकदमा. 

➡️हमीरपुर- तहसीलदार के लेखपाल को धमकी देने का मामला, मौदहा तहसीलदार के खिलाफ खोला मोर्चा, लेखपाल और बार एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, जूता मारने की धमकी देने के बाद बढ़ा विवाद, विरोध में कार्य बहिष्कार का आज दूसरा दिन, विरोध प्रदर्शन के चलते तहसील में कार्य बाधित.

➡️जालौन- विद्यालय में तैनात अनुदेशक पर लगा आरोप, बच्चियों के साथ अश्लीलता करने का आरोप, पढ़ाते समय शिक्षक करता है अश्लीलता,छेड़छाड़, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, शिक्षक के खिलाफ परिजनों ने जमकर किया हंगामा, कोंच उच्च प्राथमिक विद्यालय भेड़ का मामला.

➡️कन्नौज- ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का बयान, जल्द सुधरेगी बिजली बिल वितरण व्ययवस्था- सोमेंद्र, बिजली बिल वितरण प्रणाली में होगा सुधार- सोमेंद्र, मोबाइल बिलिंग भी जल्द शुरू होगी- सोमेंद्र, स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकना गलत- सोमेंद्र, तीसरी बार भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा- सोमेंद्र.

➡️बाराबंकी- कटान के बाद दिखा सरयू नदी का रौद्र रूप, सरयू नदी में हो रहा तेजी से कटान , देखते ही देखते नदी में समा गया पक्का मकान, नदी में कटान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सरयू नदी की तेज कटान से लोगों में दहशत, रामनगर के बबुरी जमका गांव का मामला. 

➡️देहरादून- दिल्ली दौरे से वापस देहरादून पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, आपदा कंट्रोल रूम  के निरीक्षण के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री, बारिश के अलर्ट को देखते हुए आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे , बारिश से हुए नुकसान की अधिकारियों से ले रहे रिपोर्ट, मौसम विभाग ने भारी बारिश का जारी किया है अलर्ट, प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया , कई संबंधित विभागों के अधिकारी सीएम के साथ मौजूद. 

➡️देहरादून- प्रदेश सरकार दिसंबर में इन्वेस्टर्स समिट कराएगी, उद्योग जगत से जुड़े लोगों के साथ बैठक की गई, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक की जानकारी दी, ज्यादा से ज्यादा रोजगार के माध्यम उपलब्ध हो-धामी, उद्योग जगत से जुड़े लोगों के साथ बातचीत की-धामी, इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने का प्रयास जारी-धामी.

➡️दिल्ली- मौलाना कलीम सिद्दीकी की जमानत रद्द करने की मांग,यूपी में धर्मांतरण रैकेट चलाने का आरोपी है कलीम,प्रलोभन, बल या धोखाधड़ी से धर्म परिवर्तन गलत-SC,सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से विवरण देने को कहा,आरोपी की विशिष्ट भूमिका वाले आरोपों का विवरण मांगा,सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी.

➡️दिल्ली- आजम खान पर आपत्तिजनक बयानबाजी का मामला,निचली अदालत के फैसले के खिलाफ SC में याचिका,वॉइस सैंपल देने का निचली अदालत ने दिया था निर्देश,वकील कपिल सिब्बल याचिका पर सुनवाई की मांग की,SC ने आजम खान की अर्जी पर कल सुनवाई का भरोसा दिया,सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी.

➡️दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट,हम सबको मनीष सिसोदिया पर गर्व है-केजरीवाल,'जेल में रहते हुए भी उन्हें दिल्लीवासियों की चिंता है',अपनी विधान सभा के लोगों की चिंता है- केजरीवाल,आज उन्होंने कोर्ट से अनुमति मांगी- केजरीवाल,'कोर्ट ने उन्हें विधायक निधि खर्च की अनुमति दी है'.

➡️बेंगलुरू- चंद्रयान 3 ने एक और वीडियो भेजा,चंद्रमा की परिधि में 25 किमी की दूरी से लिया वीडियो,चंद्रमा के सबसे नजदीक का वीडियो जारी किया गया,इस वीडियो में चंद्रमा की सतह एक स्पष्ट दिख रही है,ये अब तक के सबसे क्लियर वीडियो में से एक है,ये वीडियो 20 अगस्त को चंद्रयान ने रिकॉर्ड किया ।

Post Top Ad