UPSTF ने आजमगढ़ अतरौलिया के ज्ञानवेन्द्र यादव को 270 कि0ग्रा0 गॉंजा के साथ किया गिरफतार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 14, 2023

UPSTF ने आजमगढ़ अतरौलिया के ज्ञानवेन्द्र यादव को 270 कि0ग्रा0 गॉंजा के साथ किया गिरफतार

लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ (गॉजा) की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना व एनसीबी के अभियोग में वर्ष-2018 से वांछित अभियुक्त ज्ञानवेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र गिरफ्तार।* 

दिनांक 14-07-2023 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना एवं एनसीबी के अभियोग में वर्ष-2018 से वांछित अभियुक्त ज्ञानवेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र यादव को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

ज्ञानवेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र यादव पुत्र ज्ञानधनी यादव, निवासी हैदरपुर खास, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ।

*गिरफ्तार अभियुक्त से कुल बरामदगीः*

1-01 अदद मोबाइल फोन। 

2-01 अदद आधार कार्ड। 

3-01 अदद पी0एन0बी0 ए0टी0एम0 कार्ड। 

4-1,500/- रूपये नगद।

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-*

जनपद आजमगढ़ के थाना गंभीरपुर क्षेत्रान्तर्गत बिन्द्रा बाजार के पास आजमगढ-वाराणसी नेशनल हाईवे। दिनांक 14-07-2023

                       उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गैंग के विरूद्ध एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा कार्यवाही प्रचलित है, जिसके क्रम में एस0टी0एफ0 व एन0सी0बी0 की कार्यवाही के दौरान दिनांक 28-11-2018 को जनपद वाराणसी में 270 कि0ग्रा0 गॉंजा एवं दिनांक 01-07-2019 को जनपद गोरखपुर में 272 कि0ग्रा0 गांजा बरामद करते हुये अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। 

                  गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञानवेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र यादव उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया था। उक्त दोनों प्रकरण में एन0सी0बी0 द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी। उक्त दोनों प्रकरण में तभी से ज्ञानवेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र फरार चल रहा था, जिनकी गिरफ्तारी हेतु जोनल डायरेक्टर, एन0सी0बी0 जोनल इकाई लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 उ0प्र0 से सहयोग मॉंगा गया था। इस क्रम में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। जिसके अनुपालन में निरीक्षक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 टीम अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के उद्देष्य से जनपद आजमगढ़ में मौजूद थी। इसी दौरान एसटीएफ टीम को विष्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं वांछित अभियुक्त ज्ञानवेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र यादव जनपद आजमगढ के थाना गंभीरपुर क्षेत्रान्तर्गत बिन्द्रा बाजार के आस-पास देखा गया है।  इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा एनसीबी टीम को साथ लेकर जनपद आजमगढ़ के थाना गंभीरपुर क्षेत्रान्तर्गत बिन्द्रा बाजार के पास (आजमगढ-वाराणसी नेशनल हाईवे) से ज्ञानवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

  उल्लेखनीय है कि ज्ञानवेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र यादव उपरोक्त मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य है। दिनांक 28-11-2018 को इसके गिरोह के जानमुरी रमेश पुत्र जयपाल राजू एवं महेन्द्र हन्टल पुत्र देवेन्द्र हन्टल निवासी पुकली थाना पोटानागी जनपद कोरापुट (ओडिसा) को जनपद वाराणसी के थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत नवीन मण्डी स्थल पहडिया से 270 कि0ग्रा0 गॉंजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान तत्समय बताया गया था कि बरामद गॉंजा ज्ञानवेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र ने मंगाया था, जिसको देने के लिये ले जा रहे थे। इस संबंध में एन0सी0बी0 द्वारा मु0अ0सं0 27/2018 धारा 8/20/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही थी। पुनः दिनांक 01-07-2019 को इसी गिरोह के अनवर हुसैन पुत्र अब्दुल मुन्नन अली निवासी पुवकाल झार थाना हउली जनपद वरपेटा आसाम तथा जियाउल हक पुत्र इमाम अली निवासी पुरा भराल थाना भवानीपुर जनपद वरपेटा आसाम को जनपद गोरखपुर के थाना गीडा क्षेत्रान्तर्गत गोरखपुर-लखनऊ रोड पर कालेश्वर मोड के पास से 272 कि0ग्रा0 गॉंजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। इन अभियुक्तों द्वारा भी यह गॉजा ज्ञानवेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र यादव द्वारा मंगाये जाने की बात स्वीकार किया गया था। इस संबंध में एन0सी0बी0 द्वारा मु0अ0सं0 27/2019 धारा 8/20/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया था। उक्त दोनों मुकदमों में ज्ञानवेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र यादव उपरोक्त फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु एन0सी0बी0 द्वारा एस0टी0एफ0 उ0प्र0 से सहयोग मॉंगा गया था। ज्ञानवेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र यादव उपरोक्त के विरूद्ध मा0 अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश एन0डी0पी0एस0 एक्ट जनपद गोरखपुर द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट भी जारी किया गया था। 

                 गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा मा0 अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश एन0डी0पी0एस0 एक्ट जनपद गोरखपुर के न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम आवष्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Post Top Ad