यूपी एसटीएफ ने गांजा तस्करी में महिला सहित तीन को किया गिरफतार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 14, 2023

यूपी एसटीएफ ने गांजा तस्करी में महिला सहित तीन को किया गिरफतार

लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य 68 कि0ग्रा0 गांजा के साथ गिरफ्तार।

दिनांक 13-07-2023 को एसटीएफ उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को 68 कि0ग्रा0 गांजा के साथ गिरफ्तार उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1- धर्मेन्द्र कुमार सरोज पुत्र शेर बहादुर निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना लम्भुआ सुल्तानपुर।

2- अनीता पत्नी धर्मेन्द्र कुमार सरोज निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना लम्भुआ सुल्तानपुर।

3- आशू सरोज पुत्र मेहीलाल सरोज नि0 दरछुट थाना कन्हई जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-

1-68 कि0ग्राम अवैध गांजा

2-01 अदद आधार कार्ड 

3-02 अदद एटीएम

4-02 अदद मोबाइल फोन

5-01 अदद आर0सी0 वाहन नं0-डीएल 4सी एयू-9374

6-01 अदद तमंचा 315 बोर एवं कारतूस जिंदा 04 अदद

7-रू0-4000/-नगद

गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-

दिनंाक 13-07-2023 अपरान्ह 13ः30 बजे मुख्य मार्ग एनएचआई यार्ड के सामने कलवारी पुल के पास थाना अलीगंज, जनपद अम्बेडकरनगर।

विगत कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा एस0टी0एफ लखनऊ द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।  


अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एस0टी0एफ0 टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी की जा रही है, जो उडीसा से चार पहिया वाहनों में छिपाकर लाया जा रहा है इसी क्रम में मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अर्टिगा वाहन नं0-डीएल-04 सी एयू-9374 मेें मादक पदार्थ छिपाकर कुछ लोग थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकर नगर क्षेत्र अर्न्तगत मुख्य मार्ग एनएचआई यार्ड के सामने कलवारी पुल के पास से निकलेगें। इस सूचना पर विश्वास करते हुये एसटीएफ टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर को साथ लेकर मुख्य मार्ग एनएचआई यार्ड के सामने कलवारी पुल के पास से अर्टिगा वाहन नं0-डीएल-04 सी एयू-9374 मेें बैठे 02 पुरूष व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 68 कि0ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार सरोज ने पूछताछ पर बताया कि दो वर्ष पूर्व उड़ीसा प्रान्त के सम्भल पुर जिले के दद्दू नामक के व्यक्ति से मुलाकात हुई थी, उसके बाद मैंने अर्टिगा गाड़ी नं0-डीएल-04 सी एयू-9374 को 06 लाख रूपये में दिल्ली से खरीदा। उसके बाद दद्दू से सम्पर्क करके उड़ीसा के जिला सम्भलपुर से कम दामों में गांजा खरीद कर अपनी अर्टिगा गाड़ी से लाता हूॅ और सुल्तानपुर, बस्ती, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़ आदि जनपदों मेें मंहगे दामों में सप्लाई करता हूॅ। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि के भी कुछ ग्राहक है। जिन्हें और अधिक दामों में बेचता हूॅ। पुलिस से बचने के लिये अपनी पत्नी को भी साथ में लेकर चलता हूं, जिससे पुलिस शक न हो। 

  गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा की जा रही है।

-----

Post Top Ad