गाजियाबाद में तबेला के तहखाने से निकला शराब का जखीरा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 14, 2023

गाजियाबाद में तबेला के तहखाने से निकला शराब का जखीरा


गाजियाबाद (मानवी मीडियाआबकारी टीम ने शुक्रवार तड़के अवैध शराब का जखीरा पकड़ा। शराब की 160 से ज्यादा पेटियां घर के अंदर तहखाने में छिपाकर रखी हुई थीं। ये तहखाना भैंसों के तबेले के पास बनाया हुआ था। शक न हो, इसलिए तहखाने के ऊपर एक सामान्य ढक्कन रखा था। एक बार देखने से ऐसा लग रहा था जैसे सीवरेज का टैंक हो।

ये शराब हरियाणा-चंडीगढ़ लेबल वाली

आबकारी सेक्टर-3 के इंस्पेक्टर अनुज वर्मा ने बताया,"शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे लोनी बॉर्डर इलाके के गांव टीला शहबाजपुर में एक मकान पर छापेमारी की गई। दीपक, प्रदीप और पूनम को मौके से गिरफ्तार किया गया। मुख्य अभियुक्त रूपक फरार हो गया है। पूनम अपने घर से शराब बेचने का काम करती है। आरोपियों की निशानदेही पर तहखाने से हरियाणा-चंडीगढ़ मार्का 160 से ज्यादा पेटी अवैध शराब बरामद हुई है।"


चुनाव में खपाने की थी तैयारी

आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया,"ये गैंग चंडीगढ़ से अवैध शराब ट्रकों के जरिए लाता था और फिर गाजियाबाद में इसकी सप्लाई करता था। ऐसी भी आशंका है कि नगर निकाय चुनाव में खपाने के लिए इस शराब का स्टॉक किया जा रहा हो। आज आंबेडकर जयंती भी है, सारे ठेके बंद हैं, इसलिए ये गैंग मार्केट में ऐसे मौके पर शराब खपाना चाहता था। मगर उससे पहले शराब पकड़ी गई।"

Post Top Ad