केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आईआईटी, रोपड़, पंजाब से देश भर में युवा उत्सव का किया शुभारंभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 5, 2023

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आईआईटी, रोपड़, पंजाब से देश भर में युवा उत्सव का किया शुभारंभ

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री  अनुराग सिंह ठाकुर ने आज पंजाब में आईआईटी, रोपड़ से अखिल भारतीय युवा उत्सव-भारत@2047 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री अनुराग ठाकुर ने युवा उत्सव के डैशबोर्ड का भी शुभारंभ किया।

युवा उत्सव एक साथ प्रतापगढ़ (यूपी), हरिद्वार (उत्तराखंड), धार और होशंगाबाद (एमपी), हनुमानगढ़ (राजस्थान), सरायकेला (झारखंड), कपूरथला (पंजाब), जलगांव (महाराष्ट्र), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), करीमनगर (तेलंगाना), पलखड़ (केरल) और कुड्डालोर (तमिलनाडु) में आयोजित किया गया। पहले चरण में 31 मार्च 2023 तक युवा शक्ति का उत्सव मनाने के लिए देश भर के 150 जिलों में युवा उत्सव आयोजित किये जायेंगे।

युवाओं से भरे एक हॉल में  अनुराग सिंह ठाकुर ने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में बात की और युवाओं से उन्हें गौरवान्वित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "हम दुनिया में सबसे बड़ी युवा-शक्ति हैं और हमें अपनी अपार क्षमता हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।" इसके अलावा, उन्होंने छात्रों से यह भी आग्रह किया कि वे एक सामाजिक कारण चुनें, जो उनके दिल के करीब हो और इन मुद्दों के समाधान के लिए काम करें। उन्होंने कहा, “युवा भविष्य के निर्माता हैं।" 

अनुराग सिंह ठाकुर ने मोटे अनाज के महत्‍व पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज से किसानों की आय में बढ़ोतरी की संभावना है और इनसे पानी की बचत होती है तथा मिट्टी की उर्वरकता बहाल हो जाती है। उनके वक्तव्य में फिट-इंडिया का भी उल्लेख आया और पूरा कक्ष “फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़” के नारे से गुंजायमान हो गया।

प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि युवा अपना तथा अपने माता-पिता का सपना साकार कर समाज, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की सोच है कि युवाओं की प्रतिभा को कला कौशल के माध्यम से निखारना। सांसद आज यहां नेहरू युवा केन्द्र प्रतापगढ़ द्वारा अफीम कोठी में आयोजित युवा उत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। सांसद ने प्रारम्भ में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा आई0टी0आई0, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग, कृषि रक्षा, पंचायती राज, स्वास्थ्य, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों, जन शिक्षण संस्थान तथा पुष्पांजलि के मसाला उद्योग स्टालों का अवलोकन किया।

सांसद ने युवाओं का आवाहन करते हुये कहा कि देश के नवनिर्माण में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। युवा हमारे देश के भविष्य है तथा देश के नवनिर्माण एवं विकास की जिम्मेदारी उनके कन्धों पर है। उन्होने कहा कि यदि व्यक्ति दृढ़ प्रतिज्ञ होकर कार्य करें तो कोई ऐसा कार्य नही है जो असम्भव हो। उन्होने युवाओं का आवाहन किया कि वे दृढ़ प्रतिज्ञ होकर मा0 प्रधानमंत्री जी की युवाओं के प्रति सोच को साकार कर देश के नवनिर्माण में भागीदार बनें। इस अवसर पर उन्होने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार वितरित किया। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुये सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य ने युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का आवाहन किया। कार्यक्रम के नोडल जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र तथा प्राचार्य आईटीआई बीबी सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक समर बहादुर सिंह ने सांसद, सदर विधायक तथा आयोजन समिति के सदस्यों व निर्णायक मण्डल के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। उन्होने मुख्य अतिथि को बुके भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकर विनय कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा युवा उत्सव की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य, युवा कल्याण अधिकारी केके सिंह, प्राचार्य ग्राम्य विकास संस्थान शिव प्रकाश, पूर्व सहायक निदेशक सूचना आर0बी0 सिंह, प्रोफेसर पीयूषकान्त शर्मा, एंजिल्स स्कूल की प्राचार्या साहिदा, जन प्रशिक्षण संस्थान के यू0पी0 सिंह, साहित्यकार दयाराम रत्न मौर्य व नेहरू युवा केन्द्र के शिवम, विश्वजीत सिंह आदि ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय ने किया।

युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं से सम्बन्धित पांच प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ जिसमें भाषण प्रतियोगिता में स्वधा सिंह प्रथम, सौम्या श्रीवास्तव द्वितीय तथा खुशी तिवारी तृतीय रही। काव्य लेखन/काव्य पाठ में अंकिता मिश्रा प्रथम, वैष्णवी सिंह द्वितीय तथा रूपल पाल तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतीक गौड़ प्रथम, आशुतोष मौर्य द्वितीय एवं अरविन्द पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेन्टिंग/पोस्टर प्रतियोगिता में अखिलेन्द्र कुमार प्रथम, गौरी केसरवानी द्वितीय तथा काजल विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम (समूह कार्यक्रम) साकेत गर्ल्स पीजी कालेज प्रथम, द्वितीय अनिल कुमार एवं साथी एवं तृतीय राजवेणु एवं साथी रही। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र तथा नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक समर बहादुर सिंह ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र/पुरस्कार तथा निर्णायक मण्डल के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार विनय कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों/प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post Top Ad