UP STF ने C- TET की परीक्षा हल कराने वाला 01 साल्वर को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 2, 2023

UP STF ने C- TET की परीक्षा हल कराने वाला 01 साल्वर को किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को c-tet की परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर साल्वर बनकर पेपर हल कराने वाला 01 साल्वर को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1- विपिन कुमार पुत्र दीप नारायण मेहता, निवासी गा्रम व पोस्ट सोनापुर, थाना नरपतगंज जिला अररिया बिहार (साल्वर)

बरामदगीः-

1- 1 अदद कूटरचित आधार कार्ड

2- 01 अदद c-tet  एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी ओमप्रकाष शर्मा

9- नगद 580 रुपए

गिरफ्तारी का स्थान- 

दिनांक 2-02-2023, स्थानः- आरसी आरडी कन्या महाविद्यालय सचेंडी कानपुर नगर।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को ब्.ज्मज  की परीक्षा में साल्वर बनकर परीक्षा देने/परीक्षा की शुचिता को भंग कराने वाले संगठित गिरोहो के सम्बन्ध में सूचनाए प्राप्त हो रहीं थी। जिनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीमांे/फील्ड इकाईयों को निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री अमित कुमार नागर अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि दिनांक 02-02-2023 को c-tet  की परीक्षा में आरसी आरडी कन्या महाविद्यालय सचेंडी कानपुर नगर में अभ्यर्थी ओमप्रकाष शर्मा के स्थान पर साल्वर बैठने वाले हंै। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए निरी0 श्री दिलीप कुमार तिवारी, हे0का0 कौषलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का अंजनी यादव व हे0 का0 अषोक कुमार राजपूत की एक टीम गठित कर मुखबिर को साथ लेकर आरसी आरडी कन्या महाविद्यालय सचेंडी कानपुर नगर से अभ्यर्थी ओमप्रकाष शर्मा के स्थान पर परीक्षा दे रहे, साल्वर विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त विपिन कुमार ने पूछताछ में बताया कि मैं थाना सोनपुरा, जिला अररिया बिहार का रहने वाला हूॅ। पटना में एक कोचिंग करने के दौरान मोनू नामक व्यक्ति से मेरी मुलाकात हुयी थी। तब मोनू ने उसी दौरान बताया कि अगर तुम पैसा कमाना चाहते हो तो मेरा एक काम कर दो और बताया कि तुम ओमप्रकाष शर्मा के स्थान पर सी-टेट की परीक्षा जाके दे दो, उसके बदले में मैं तुम्हें 100000 रूपये दूॅंगां लेकिन 50000 रूपये परीक्षा देने से पहले व 50000 रूपये परीक्षा देने के बाद दूगां। साहब इसी चक्कर में मैं ओमप्रकाष शर्मा के स्थान पर परीक्षा देने आया था।

गिरफ्तार अभियुक्त विपिन कुमार के विरूद्ध थाना सचेंडी, कानपुर नगर द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Post Top Ad