इंश्योेरेंस पालिसी को कम रूपयों में रिन्यूवल कराने का लालच देकर ठगी करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 2, 2023

इंश्योेरेंस पालिसी को कम रूपयों में रिन्यूवल कराने का लालच देकर ठगी करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)फर्जी आई0डी0 के सिम से काल करके इंश्योेरेंस पालिसी को कम रूपयों में रिन्यूवल कराने का लालच देकर ठगी किये जाने के सम्बन्ध में थाना मेडिकल, जनपद मेरठ के मु0अ0सं0 528/2022 धारा 420/467/468/ 471/120बी भादवि व 66 डी आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त जितेन्द्र अग्रवाल अपने 02 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार।

         दिनांक 01-02-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को फर्जी आईडी के सिम से काल करके इंश्योरेंस पालिसी को कम रूपयों में रिन्यूवल कराने का लालच देकर ठगी किये जाने के सम्बन्ध में थाना मेडिकल, जनपद मेरठ में मु0अ0सं0 528/2022 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 66 डी आईटी एक्ट में वांछित जितेन्द्र अग्रवाल उर्फ जिगर को उसके 02 सदस्यों के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1. इमरान पुत्र मौ0 हाशिम नि0 म0नं0 107 मारिया मोड, लोहारपुर, जनद गाजियाबाद।

2. जितेन्द्र अग्रवाल उर्फ जिगर पुत्र हरिओम नि0 म0नं0 74 कल्लूपुरा, थाना मसूरी, गाजियाबाद।

3. रोहित सैनी पुत्र नरेश सैनी नि0 मौ0 खत्रीवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगीः-

  1. 01 अदद लैपटाॅप

2. 05 अदद डेस्कटाप कम्प्यूटर

3. 15 अदद मोबाईल फोन मय सिमकार्ड

4. 01 अदद प्रिन्टर

5. 08 अदद एटीएम कार्ड

6. 04 अदद डायरी

7. 05 अदद रजिस्टर

8. 04 अदद मोहर

9. 03 अदद चैक बुक

गिरफ्तारी का स्थान व समय-

स्थानः- ए-146 सेक्टर-63 नोएडा, कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर दिनांक 01-02-2023 समयः- 20.15 बजे

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत कुछ समय से गौतमबुद्धनगर में फर्जी काल सेंटर चलाकर ग्लोबल डाटा आर्टस से डाटा लेकर फर्जी आईडी की सिम से काल करके इन्श्योरेंस पालिसी को कम रूपयों को रिन्यूवल कराने का लालच देकर व दुबारा शुरू कराने के लिए अपने फर्जी बैंक अकाउण्ट के पैसे ट्रान्सफर कराकर ठगी करने तथा फर्जी एकाउण्ट के एटीएम द्वारा पैसे निकालने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी, जिसके क्रम मे एस0टी0एफ0 पश्चिमी उ0प्र0 की इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।  

एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ से निरीक्षक प्रशान्त कपिल व निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में हे0कां0 रकम सिंह, हे0कां0 आकाशदीप, हे0कां0 रोमिश तोमर, हे0कां0 प्रदीप धनकड एंव हे0कां0 भूपेन्द्र ंिसंह की टीम गौतमबुद्धनगर में वांछित व इनामिया अपराधी के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन हेतु भ्रमणशील थी तभी अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना मेडिकल जनपद मेरठ क्षेत्र में दिनांक 23-12-2022 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा फर्जी प्लेसमेण्ट सेंटर चलाकर बेरोजगार नव-युवकों के साथ धोखाधड़ी कर नौकरी दिलाने का लालच देकर मोटी रकम वसूल करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए मु0अ0सं0 528/2022 धारा 420/467/468/ 471/120बी भादवि व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया था। इस घटना का वांछित जितेन्द्र अग्रवाल उर्फ जिगर सेक्टर 63 के ए-ब्लाक में फर्जी काल सेंटर में कार्य कर रहा है, यदि जल्दी की जाये जो पकड़ा जा सकता हैं।

इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व मुखबिर को साथ लेकर उसकी निशादेही पर ए-ब्लाक के बिल्डिंग नम्बर ए-146 की दूसरी मंजिल पर अन्दर बने अलग-अलग कैबिन में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्तानुसार बरामदगी की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनसे यह जानकारी प्राप्त हुई कि यह काल सेंटर गौरव यादव का है और यह काल सेण्टर पिछले 06 माह से चला रहे हैं। यह लोग ग्लोबल डाटा आर्टस कम्पनी से डाटा लेते हैं जो ग्लोबल डाटा आर्टस कम्पनी की मेल आईडी से गौरव यादव की मेल आईडी पर प्राप्त होता है। उक्त डाटा प्राप्त फोन नम्बरों पर फर्जी आईडी के सिम से काल कर जिनकी पालिसी लैप्स हो गयी है और ज्यादा किस्त बकाया है, बकाया किस्त से कम रूपये में पालिसी रिन्यूवल कराने का लालच देकर दोबारा शुरू कराने के लिए वह अपने फर्जी बैंक एकाउण्ट में पैसे ट्रान्सफर कराकर ठगी का काम करते हैं तथा फर्जी एकाउण्ट के एटीएम द्वारा पैसे निकालकर कुछ प्रतिशत अपने पास रखकर बाकी गौरव यादव को देते हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना सेक्टर जनपद गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 54/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि व 66डी आई0टी0एक्ट पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही हैं।

Post Top Ad