उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री योगी के मुख्य बयान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 25, 2023

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री योगी के मुख्य बयान


लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के छठे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपना पक्ष रखा। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर विभिन्न मुद्दों पर तीखा वार किया। उन्होंने अखिलेश यादव के कानून व्यवस्था वाले ब्यान पर कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीतें दिनों चर्चा रहने वाले विषय रामचरितमानस पर अपना विचार रखा।

योगी आदित्यनाथ के बयान के प्रमुख अंश--

महिला का ये लोग सम्मान नहीं कर सकते- स्टेट गेस्ट हाउस की घटना सपा काल में हुई- तब भी सपा का आचरण सामने आया था – सीएम लड़कों से गलती होती है वाले भी बयान आए थे- मातृशक्ति का अपमान किया गया  गो-बैक, गो-बैक के सदन में नारे लगाए गए सपा शासन में ये लोग कुछ नहीं कर पाएआज डबल इंजन की सरकार चल रही हैबिना भेदभाव के काम चल रहा,विकास हो रहे उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है गन्ना उत्पादन में यूपी नंबर वन है उज्ज्वला कनेक्शन देने में हम नंबर वन एक्सप्रेस-वे में यूपी नंबर वन है पेंशन योजना में हम नंबर वन हैंएक जिला एक मेडिकल कॉलेज वाला यूपीयूपी किसी मामले में आगे बढ़े तो सपा को पसंद नहीं बीते 6 साल में सपा को कोई परिवर्तन नहीं दिखासपा को

 विकास से खुश होना चाहिएएक ही जाति के लोग अधिकारी बन जाते थे पॉलिटिकल क्रेडिबिलिटी से ही निवेश आ रहातहम सुविधा की ये लोग जाति की बात करते हैं नेता विरोधी दल को गुस्सा कम करना चाहिएशक्ति देना आसान, बुद्धि देना मुश्किलज्यादा तेज बोलेंगे तबीयत खराब हो जाएगी नेता विरोधी दल को सिर्फ एक जाति का नाम पताविकास को स्वीकार करने की हिम्मत नहींये लोग यूपी को पीछे ढकेलने का काम करते हैंनेता विरोधी दल अच्छा खेलते हैं तो पुरस्कार दिलाते हैंहमने बहुत से खिलाड़ियों का सम्मान किया है मैं चाहूंगा कि खेल में पूर्व सीएम का नाम आएकाका श्री को सम्मान मिलना शुरू हो गया ये लोग बहुत खेल खेला करते थे, सब जानते हैंलैपटॉप घोटाले का खेल,रिवर फ्रंट घोटाले का खेल

अकेला हूं,अकेला आया था,अकेला ही जाऊंगा हमारे डर से ही चाचा का सम्मान हो रहानेता विरोधी दल अच्छा खेलते हैं तो पुरस्कार दे देंआतंकियों के केस वापस लेने का खेल भी खेलते थेशिवपाल को देखते ही महाभारत याद आती है अनुभवी व्यक्ति बार-बार छले जाते हैं रामचरितमानस पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

आप पूरे समाज को अपमानित कर रहे हैं तुलसीदास ने समाज जोड़ने का काम किया थासपा की ओर से मानस पर टिप्पणी की गईकुछ लोगों ने मानस को फाड़ने का काम कियाताड़ने का अर्थ मारना नहीं, देखने से है हिंदू धर्म पर हर कोई टिप्पणी कर लेता हैकिसी और धर्म के खिलाफ बोलते तो क्या होतातुलसीदास के खिलाफ सपा ने अभियान चलायासभी अपने आप से ग्रंथों की व्याख्या कर रहे चौपाइयों की सही व्याख्या होनी चाहिएचौपाई में ताड़ना का अर्थ शिक्षा से है का बा उत्तर प्रदेश में, अरे बाबा है न यूपी में बेहतरीन सड़कों का निर्माण कर रहे हैं स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आया दिल्ली से मेरठ की दूरी अब 45 मिनट में

शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए गए हैंकिसानों के लिए सरकार काम कर रही है डबल इंजन की सरकार में यूपी में विकास जारीटीमवर्क का उदाहरण जीआईएस में देखने को मिलाकोई भी विपक्षी दल GIS में शामिल नहीं हुआ विकास के मुद्दे पर विपक्ष काम नहीं करता हमारा पिछला कार्यकाल बहुत सफल रहा था2017 से पहले सिर्फ 2 एयरपोर्ट थे 3 महिला पीएसी का गठन किया गया  ODOP क्षेत्र में निर्यात दोगुना हुआ यूपी आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा 

कोरोना के बाद युद्ध स्तर पर काम हुआ- 16 जिलों को छोड़कर हर जिले में मेडिकल कॉलेजचाचा जैसे थे वैसे ही रहें तांक-झांक न करें, वहीं पर आप फंस जाते हैंहर घर नल से जल दे रहे हैं पहले किसानों के खाते में सीधे पैसे नहीं जाते थे अब किसानों को उनके खाते में पैसा मिल रहा

100 चीनी मिलें 10 दिन में भुगतान करती हैंआज के दिन 117 चीनी मिल चालू हैं  हर जिले में आईसीयू की सुविधा है नवजात मृत्यु दर में कमी आई है विषमुक्त खेती की ओर जाना है 4 गोवंश पालने पर 900 रुपए महीना दे रहे हैंपहले पानी के लिए बुंदेलखंड तरसता था85 लाख से अधिक परिवार को नल से जल दे रहे

Post Top Ad