आजमगढ़-गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी का संचलन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 2, 2023

आजमगढ़-गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी का संचलन

 


गोरखपुर, (मानवी मीडिया): रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05192 आजमगढ़-गोरखपुर-बहराइच एवं 05191 बहराइच-गोरखपुर-आजमगढ़ विशेष गाड़ी का संचलन 04, 05 एवं 06 फरवरी,2023 को तीन फेरों के लिये किया जायेगा । इस विशेष गाड़ी में यात्रियों को कोविड के निर्धारित मानकों का पालन करना होगा । 

05192 आजमगढ़-गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी 04, 05 एवं 06 फरवरी,2023 को आजमगढ़ से 06.00 बजे प्रस्थान कर सठियांव से 06.17 बजे, मुहम्मदाबाद से 06.27 बजे, मऊ से 06.55 बजे, इन्दारा से 07.10 बजे, बेल्थरा रोड से 07.46 बजे, सलेमपुर से 08.24 बजे, भटनी से 09.05 बजे, देवरिया सदर से  09.42 बजे, गोरखपुर से 11.25 बजे, आनन्दनगर से 12.12 बजे, सिद्धार्थनगर से 12.39 बजे, बढ़नी से 13.42 बजे, तुलसीपुर से 14.14 बजे, बलरामपुर से 14.47 बजे तथा गोण्डा से 15.50 बजे छूटकर बहराइच 17.05 बजे पहुंचेगी । 

वापसी यात्रा में 05191 बहराइच-गोरखपुर-आजमगढ़ विशेष गाड़ी 04, 05 एवं 06 फरवरी,2023 को बहराइच से 18.15 बजे प्रस्थान कर गोण्डा से 19.40 बजे, बलरामपुर से 20.27 बजे, तुलसीपुर से 21.02 बजे, बढ़नी से 21.38 बजे, सिद्धार्थनगर से 22.33 बजे, आनन्दनगर से 23.02 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से  00.40 बजे, देवरिया से 02.02 बजे, भटनी से 02.40 बजे, सलेमपुर से 02.57 बजे, बेल्थरा रोड से 03.17 बजे, इन्दारा से 03.30 बजे, मऊ से 03.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 04.12 बजे तथा सठियांव से 04.25 बजे छूटकर आजमगढ़ 04.45 बजे पहुंचेगी । 

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे ।  

Post Top Ad