18 माह में बन जाएगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे: 27 को बलिया में नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 19, 2023

18 माह में बन जाएगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे: 27 को बलिया में नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास


लखनऊ  (
मानवी मीडियादिल्ली और बिहार तक कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण मात्र 18 माह में ही हो जाएगा। 27 फरवरी को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बलिया के चितबड़ागांव में इसका शिलान्यास करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा ने ताकत झोंक दी है।

इसे लेकर रविवार को भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई। नेताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। जिला प्रभारी एवं प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि सड़क के निर्माण से विकास का रास्ता खुलता है। आज पूरे प्रदेश में छह एक्सप्रेस-वे हैं। यूपी को एक्सप्रेस-वे का प्रदेश कहा जा रहा है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बलिया के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का अपील की। 

बलिया को मुंबई जैसा बनाना है

राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उजियार घाट और बलिया में एक बाईपास होना चाहिए। यूपीडा के माध्यम से यह काम होगा। मेरा प्रयास है कि बलिया को मुंबई जैसा बनाना है। कटहल नाला पर रामपुर महावल के पास रेगुलेटर का निर्माण हो रहा है।

बहादुरपुर से बसंतपुर तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। बसंतपुर को पर्यटन केंद्र बनाने का मेरा प्रयास है। इस पर शीघ्र काम शुरू हो जाएगा। भृगु मंदिर का ध्वज कम से कम 108 फीट का होगा। केंद्र सरकार से 250 करोड़ रुपये बलिया को मिलेगा, जिससे एसटीपी का निर्माण होगा। 

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूरा होगा काम

सांसद नीरज शेखर ने कहा कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके लिए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रयास की भी सराहना की। कार्यक्रम का संयोजक उपेंद्र तिवारी को बनाया गया है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्थाओं को 18 माह का समय दिया गया है। शासन की मंशा है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाला एक और लिंक एक्सप्रेस-वे भरौली पुल के पास पहुंचेगा।

इससे न सिर्फ बिहार प्रांत दोनों तरफ से जुड़ जाएगा बल्कि किसानों को अपना कृषि उत्पाद महानगरों में भेजने में सुगमता होगी। जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्ष से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का अपील की। बैठक में  राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, विनोद शंकर दुबे, विजय बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

Post Top Ad