लखनऊ में तीन दिन के लिए कामकाज ठप रखेंगे वकील - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 9, 2023

लखनऊ में तीन दिन के लिए कामकाज ठप रखेंगे वकील


लखनऊ, (
मानवी मीडिया मोहनलालगंज में दो वकीलों को हवालात में पीटने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन करने को लेकर पुलिस ने तीन सौ वकीलों पर एफआईआर दर्ज कर दी। इसके विरोध में वकीलों ने बैठक कर सोमवार से बुधवार तक सभी तहसील और कलेक्ट्रेट में कामकाज ठप करने का निर्णय लिया है। इस दौरान तहसीलों से लेकर राजधानी तक पुलिस प्रशासन का पुतला भी फूंका जाएगा, यही नहीं पुलिसकर्मियों पर एफआईआर के लिए वकील कोर्ट की शरण में हैं। 

वकीलों ने रजिस्ट्री और सभी तरह के प्रशासनिक कार्य से विरत रहने की बात कही है, जबकि बुधवार को समूची राजधानी में वकील प्रशासनिक के साथ ही न्यायिक कार्य का भी बहिष्कार कर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन करेंगे। वकीलों ने पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट में मुकदमा करने की बात तय की है। इसके साथ ही यूपी बार काउंसिल के सदस्यों की अगुवाई में राजधानी की समस्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की संयुक्त संघर्ष समिति बनाई गई है, जोकि आंदोलन तेज करने की रणनीति तय करेगी।  

Post Top Ad