लखनऊ (मानवी मीडिया)विधान सभा अध्यक्ष ने कहा अतुल प्रधान ख़ुद जायें वर्ना सख़्त कार्यवाही करूँगानियमो से कोई समझौता नही करेंगें - सतीश महाना
्फेसबुक लाइव करने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बेहद नाराज़
सत्र के दौरान लाइव को सदन की गरिमा के विपरीत बताया
सपा विधायक अतुल प्रधान ने किया था फेसबुक लाइवविधानसभा अध्यक्ष ने कहा अतुल प्रधान विधानसभा की कार्यवाही का परित्याग कर देंअतुल प्रधान कार्यवाही से बाहर गएलालजी वर्मा ने कहा पहली बार के सदस्य है अतुल प्रधानजानकारी नहीं थी उन्हें क्षमा करें पूरे सत्र के लिये परित्याग को कहा था विधानसभा अध्यक्ष नेलालजी वर्मा के आग्रह पर अतुल प्रधान को 1 बजे तक सदन से बाहर किया गया
Tags:
उत्तर प्रदेशः