प्रवर्तन टीम द्वारा लखनऊ संभाग में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ की गयी कार्रवाई - उप परिवहन आयुक्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 7, 2022

प्रवर्तन टीम द्वारा लखनऊ संभाग में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ की गयी कार्रवाई - उप परिवहन आयुक्त

लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश सरकार ने ओवरलोडिंग के कारण हो रहे राजस्व के नुकसान, सड़कों की क्षतिग्रस्तता एवं दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लिया है। इसी क्रम में परिवहन मंत्री ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को ओवरलोडिंग एवं ओवर स्पीडिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश समीक्षा बैठक में दिये थे।

परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में 01 दिसम्बर से 06 दिसम्बर तक लखनऊ संभाग की प्रवर्तन टीम ने ओवरलोड मालयानों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 77 मालयानों का चालान एवं 54 वाहनों का बंद करवाया गया। प्रवर्तन टीम की इस कार्रवाई से 22.6 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूला गया।

यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त  निर्मल प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन टीम की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त इन्टरसेप्टर वाहन यूपी 32 बीजी 6927 के माध्यम से ओवर स्पीडिंग के 164 वाहनों का चालान किया गया।


Post Top Ad