सीबीआई ने उत्तर रेलवे के उप मुख्य अभियंता की तलाशी के दौरान एक करोड़ रु. का नकद बरामद, किया और बैंक खाते में 1.13 करोड़ रु - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 7, 2022

सीबीआई ने उत्तर रेलवे के उप मुख्य अभियंता की तलाशी के दौरान एक करोड़ रु. का नकद बरामद, किया और बैंक खाते में 1.13 करोड़ रु

 

लखनऊ (मानवी मीडिया) सीबीआई ने उत्तर रेलवे के उप मुख्य अभियंता के परिसरों में आगे की तलाशी के दौरान एक करोड़ रु. का नकद बरामद किया; बैंक खाते में 1.13 करोड़ रु.(लगभग) पाया गया 

सीबीआई ने उप मुख्य अभियंता (निर्माण), उत्तर रेलवे, लखनऊ के परिसरों में आगे की तलाशी के दौरान एक करोड़ रु. (लगभग) का नकद बरामद किया। पूर्व में तलाशी के दौरान 38 लाख रु. (लगभग) बरामद किए गए थे। उक्त बरामदगी के अतिरिक्त, उक्त आरोपी एवं उसके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में 1.13 करोड़ रु. (लगभग) पाए गए। जिसमें से अधिकांश धनराशि कथित रूप से विभिन्न बैंक खातों में नकद के रूप में जमा की गई थी। 11 लाख रु. (लगभग) के सोने के आभूषण; रेलवे विक्रेताओं/ठेकेदारों आदि सहित कथित रूप से  विभिन्न पक्षों से संबंधित, विभिन्न सम्पत्ति एवं मौद्रिक/भौतिक लेनदेन  से जुड़े दस्तावेज का भी पता चला।

सीबीआई ने चारबाग, लखनऊ में परियोजना कार्य में संलग्न शिकायतकर्ता की फर्म के बिल को पास करने के एवज में उससे रिश्वत मांगने के आरोप पर उत्तर रेलवे, लखनऊ के एक उप मुख्य अभियंता (निर्माण) के विरुद्ध  शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया।

सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 50,000/- रु. का अनुचित लाभ मांगने व स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा। दिल्ली और लखनऊ सहित आरोपी के परिसरों एवं बैंक लाकरों में तलाशी ली गई, जिसमें  भारी नकद धनराशि एवं अन्य सम्पत्तियाँ  बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी को सक्षम न्यायालय, लखनऊ के समक्ष दिनांक 02.12.2022 पेश किया गया एवं सीबीआई की हिरासत में भेजा गया।

इस मामलें  में जाँच जारी है।

Post Top Ad