कांग्रेस अध्यक्ष कि जुबान पर कंट्रोल नहीं पीएम मोदी की कर दी रावण से तुलना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 29, 2022

कांग्रेस अध्यक्ष कि जुबान पर कंट्रोल नहीं पीएम मोदी की कर दी रावण से तुलना

सूरत (मानवी मीडिया)-चुनाव में सियासी संग्राम के बीच नेताओं की जुबान से कंट्रोल हटता नजर आ रहा है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो सारी हदें पार करते हुए कहा कि क्या रावण की तरह मोदी के 100 मुख हैं? मुझे समझ नहीं आता। यह आपत्तिजनक बयान उन्होंने एक जनसभा के दौरान दिया था। सूूरत में तो उन्होंने मोदी को झूठों का सरदार भी बताया था।

  AAP के सीएम फेस की राह नहीं आसान, हार-जीत तय करेंगे अहीर और मुसलमान

बेहराम पुरा में जनसभा के दौरान खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो। मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉरपोरेशन चुनाव तुम्हारी सूरत देखी। एमएलए चुनाव में, एमपी इलेक्शन में सूरत देखी। हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं। मुझे समझ नहीं आता।

यह भारत जोड़ो नहीं राहुल गांधी का  री-लॉन्च अभियान है- बोले शहजाद पूनावाला तो ...

वहीं, अब बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस एक व्यक्ति का विरोध करते करते संवैधानिक पदों का विरोध करने पर उतर आई है। खड़गे का पीएम मोदी के बारे में वक्तव्य संयोग नहीं वोट बैंक प्रयोग और उद्योग है। वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बयान खड़गे ने नहीं दिया बल्कि यह सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तरफ से आया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाया था। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का अपमान किया है।

Post Top Ad