सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, साइबर फ्रॉड को लेकर देशभर में 105 ठिकानों पर रेड, US से कनेक्शन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 4, 2022

सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, साइबर फ्रॉड को लेकर देशभर में 105 ठिकानों पर रेड, US से कनेक्शन

नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की देशभर में बड़ी कार्रवाई सामने आई है।‘ऑपरेशन चक्र’ के तहत सीबीआई की दर्जनों टीम राज्य पुलिस के साथ मिलकर इस वक्त देशभर में छापेमारी कर रही हैं। साइबर क्राइम से जुड़े ठिकाने एजेंसी के टारगेट पर हैं। जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले को सीबीआई की साइबर क्राइम डिवीजन कॉर्डिनेट कर रही है।

सीबीआई की टीम राज्य पुलिस के साथ इस वक़्त देशभर में 105 लोकेशन पर मौजूद हैं। सीबीआई सूत्रों की मानें तो इंटरपोल के जरिए एफबीआई, रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस से लगातार इस साइबर क्राइम को लेकर इनपुट मिल रहे थे। इसके बाद ‘ऑपरेशन चक्र’ के तहत पहले इन ठिकानों की जानकारी जुटाई गई और फिर सीबीआई ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर एक साथ 105 लोकेशन पर रेड की।

इस वक्त सीबीआई अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़ राजस्थान में अलग-अलग ठिकानों पर मौजूद है। राजस्थान के राजसमंद से एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर डेढ़ किलो सोना और डेढ़ करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया है। ठीक इसी तरह पुणे और अहमदाबाद में 2 कॉल सेंटर का भी भंडाफोड किया गया है, जो साइबर क्राइम में शामिल थे। सीबीआई की टीम इस वक्त अंडमान में 4 लोकेशन, चंडीगढ़ में 3 लोकेशन, पंजाब, कर्नाटक और असम में 2-2 लोकेशन्स पर रेड कर रही है।

इंटरपोल के जरिए मिली थी FBI की शिकायत

इंटरपोल के जरिए FBI की शिकायत मिली थी कि ये सभी US में साइबर क्राइम को अंजाम देने में लगे हैं। लिहाजा, सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र के तहत इस कार्रवाई की जानकारियां FBI से भी सांझा की हैं। साइबर अपराधी पर नकेल कसने के लिए सीबीआई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पहली बार ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

Post Top Ad