पॉलेटेक्निक संस्थाओं में ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रारम्भ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 8, 2022

पॉलेटेक्निक संस्थाओं में ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रारम्भ

लखनऊ: (मानवी मीडिया)वर्ष 2022 की कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर अर्ह अभ्यर्थियों की आठ चरणों में आनलाइन काउन्सिलिंग एन0आई0सी0 के सॉफ्टवेयर पर प्रारम्भ हो गयी है। उक्त ऑनलाइन काउन्सिलिंग हेतु प्रदेश के 80 राजकीय एवं अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं को सहायता केन्द्र के रूप में स्थापित किया गया है। किसी कठिनाई की दशा में अभ्यर्थी आवश्यकतानुसार सहायता केन्द्रों से सम्पर्क कर सकते हैं।

सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद राम रतन ने बताया कि आनलाइन काउन्सिलिंग के आधार पर निजी संस्थाओं में प्रवेश हेतु आवंटित अभ्यर्थियों से यदि निजी संस्थान द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क की मांग की जाती है तो अभ्यर्थी अपने जनपद/अपने निकटतम जनपद के सहायता केन्द्र पर उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क जमा कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है।
वर्ष 2022 की आनलाइन काउन्सिलिंग से सम्बन्धित अभ्यर्थियों के निर्देश, काउन्सिलिंग शिड्यूल सहायता केन्द्रों की सूची एवं अन्य नवीनतम जानकारी परिषद की वेबसाइट jeccup.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं। काउन्सिलिंग से सम्बन्धित जानकारियाँ / किसी समस्या के निराकरण हेतु अभ्यर्थी परिषद की ईमेल आई०डी० jeccuphelp@gmail.com पर तथा परिषद में स्थापित काल सेन्टर के दूरभाष नं0 0522-2630667 2630106, 2830695 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post Top Ad