श्रम मंत्री और वित्त मंत्री के आश्वासन के बावजूद पेंशनरों का आंदोलन जारी रहेगा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 28, 2022

श्रम मंत्री और वित्त मंत्री के आश्वासन के बावजूद पेंशनरों का आंदोलन जारी रहेगा

लखनऊ (मानवी मीडिया) ईपीएस 95  राष्ट्रीय संघर्ष समिति की एक बैठक चारबाग बस स्टेशन, लखनऊ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें उन्होंने पिछले दिनों केंद्रीय श्रम मंत्री  भूपेंद्र सिंह यादव के बुलढाणा (महाराष्ट्र) व वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण के बारामती के दौरे के समय समिति के सैकड़ों पेंशनरों द्वारा दोनों मंत्रियो का जगह  - जगह घेराव कर ज्ञापन दिया समिति के राष्ट्रीय नेताओं के साथ मुलाकात एवं सभा के दौरान हुई वार्ता की विस्तार से चर्चा करते हुए  उन्होंने बताया कि  दोनों मंत्रियों ने आश्वासन दिया कि ,पेंशन का काम हो रहा है कुछ रिपोर्ट का इंतजार है सरकार जल्द ही निर्णय लेगी I
मुख्य समन्वयक  राजीव भटनागर ने कहा कि मंत्रियों के आश्वासन से पेंशनरों का मनोबल तो बढ़ा है पर हमें इनके कोरे आश्वासन के झांसे में आकर अपने आंदोलन को धीमा नहीं पड़ने देना है और केंद्रीय मंत्रियों का उ प्र के जिस जिले में दौरा होगा हमें उनका घेराव कर अपनी मांगे उनके सामने रखनी है  ताकि पेंशनरों के पक्ष में शीघ्र से शीघ्र निर्णय लिए जा सकेI बैठक में सर्वश्री राजशेखर नागर महामंत्री, पीके श्रीवास्तव, आरएन द्विवेदी, उमाकांत सिंह, अशोक बाजपेई, दिलीप पांडे ,आरसी मिश्रा, सुभाष चौबे, राजेश तिवारी, गीता वर्मा, एवं सुनीता सोनकर ने भी अपने विचार  रखते हुए आंदोलन को तेज करने पर जोर दिया I

-

Post Top Ad