बाघ के मुंह से अपने बच्चे को खींच लाई माँ, 25 मिनट तक चली लड़ाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, September 5, 2022

बाघ के मुंह से अपने बच्चे को खींच लाई माँ, 25 मिनट तक चली लड़ाई

उमरिया(मानवी मीडिया): उमरिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां अपने डेढ़ साल के बच्चे को मौत के मुँह से निकाल लाइ। अपने जिगर के टुकड़े के लिए माँ बाघ से भिड़ गई। बाघ ने महिला को करीब-करीब दबोच ही लिया था, लेकिन उसने हार नहीं मानी। माँ बच्चे के लिए बाघ से करीब 25 मिनट तक लड़ती रही। आखिरकार उसने मौत के मुंह से बच्चे को निकाल लिया। बाघ के नाखून शरीर में घुसने से महिला की हालत गंभीर है। उमरिया स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जबलपुर भेज दिया गया। घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रोहनिया गांव की है।

बताया जाता है कि अर्चना चौधरी सुबह अपने बेटे राजवीर के साथ किसी काम से बाहर निकली थी। इस बीच एक बाघ झाड़ियों में छिपा बैठा था। वह लकड़ी-कांटे की फेंसिंग को फांदकर अंदर आ गया और राजवीर को पकड़ लिया। ये देख अर्चना ने होश नहीं खोया, बल्कि उसने पूरी हिम्मत से बाघ का सामना किया। बाघ ने उसे भी दबोच लिया और अपने नाखून उसके शरीर में घुसा दिए, लेकिन महिला लगातार चीखती रही और गांववालों को आवाज देती रही। बाघ से उसका संघर्ष करीब 25 मिनट तक चला। वहीँ, जब गांववालों को आवाजें सुनी तो सभी लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद बाघ मां-बेटे को छोड़कर जंगल में भाग गया। उसके जाने के बाद लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

Post Top Ad

Responsive Ads Here