सबसे बड़ा’ कार चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे ,दर्ज है 200 से ज्यादा मामले - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 6, 2022

सबसे बड़ा’ कार चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे ,दर्ज है 200 से ज्यादा मामले

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): करीब दो सौ मामलों में सात साल से अधिक समय से फरार चल रहे एक वाहन चोर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देश के सबसे बड़े कार चोर कहे जाने वाले आरोपी ने तीन शादियां की हैं। उसे अपने 27 साल के आपराधिक इतिहास में दो बार गिरफ्तार किया गया था। आरोपी की पहचान अनिल चौहान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह लगभग 6,000 मामलों में शामिल था, लेकिन पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अनिल के खिलाफ अब तक 200 मामले दर्ज हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह दो दशकों से कारों की चोरी कर रहा है।

अधिकारी ने बताया, चौहान कारों की चोरी करता था और असम और पूर्वोत्तर भारत में बेच देता था। उसने कई मौकों पर पुलिस को चकमा दिया। जब दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू की, तो वह असम भाग गया। वहां उसने गैंडे के सींगों की तस्करी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने काफी संपत्ति अर्जित की थी, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है।

Post Top Ad