सेना के कैट्स परिसर के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 28, 2022

सेना के कैट्स परिसर के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन


महाराष्ट्र (
मानवी मीडिया नासिक जिले के गांधीनगर स्थित 'कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल' (कैट्स) के अधिकारियों ने परिसर के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे जाने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया यह ड्रोन बहुत थोड़े समय के लिए दिखा और इसके बाद गायब हो गया।

उन्होंने बताया कि यह ड्रोन नासिक-पुणे राजमार्ग के किनारे स्थापित परिसर के ऊपर बृहस्पतिवार रात लगभग 10 बजे दिखा, लेकिन इस प्रमुख संस्थान के सुरक्षा कर्मियों द्वारा कार्रवाई करने से पहले ही गायब हो गया। अधिकारी ने बताया कि कैट्स के अधिकारी ने मामले में उपनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

मामले की हो रही जांच

उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और विस्तृत जांच शुरू की गई है। उल्लेखनीय है कि कैट्स में सेना के विमानन चालक दल के सभी सदस्यों को लड़ाकू विमान उड़ाने और जमीनी कार्रवाई का प्रशिक्षण दिया जाता है। ड्रोन को लेकर सरकार और सेना पहले से ही चौकन्ना है। खासकर बॉर्डर वाले इलाके में ड्रोन उड़ाने को लेकर कई तरह के प्रतिबंध भी लगे हुए हैं।

बॉर्डर वाले इलाकों में भी ड्रोन ने बढ़ाई टेंशन

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में कई पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं जिन्हें हथियार और गोला-बारूद गिराने के मकसद से भेजा गया था। जांचकर्ताओं ने बताया कि इस साल कश्मीर घाटी में इस तरह के 2 दर्जन से अधिक ड्रोन दिखाई दिए।  पिछले साल अक्टूबर से 15 जुलाई के बीच सुरक्षा बलों ने पंजाब में 300 किलोग्राम हेरोइन, 1.58 किलोग्राम अफीम, 48 हथियार, 553 गोलियां, 4.750 किलोग्राम सैन्य ग्रेड RDX विस्फोटक और भारतीय नोट ले जा रहे 6 पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किए थे।

Post Top Ad