महंगाई के मुद्दे पर चर्चा होगी राज्यसभा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 2, 2022

महंगाई के मुद्दे पर चर्चा होगी राज्यसभा


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): विपक्ष की लगातार मांग के बीच मंगलवार को राज्यसभा में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा होगी। सरकार ‘पारिवारिक न्यायालय (संशोधन) विधेयक, 2022’ को पारित करने और विचार करने के लिए भी पेश करेगी।

राज्यसभा के कार्य की संशोधित सूची के अनुसार एलाराम करीम, बिकाश भट्टाचार्य, जॉन ब्रिटास, ए.ए. रहीम, वी. शिवदासन, केशव राव, के.आर. सुरेश रेड्डी, बी. लिंगैया यादव, डेरेक ओ ब्रायन, मौसम नूर, शांतनु सेन, रजनी आशिकराव पाटिल, फूलो देवी नेताम, फौजिया खान, मनोज कुमार झा और पी. विल्सन आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर चर्चा करेंगे।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा के अंत में जवाब देंगी। उच्च सदन ने विपक्षी बेंचों से नियमित रूप से व्यवधान देखा है जो मूल्यवृद्धि और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू परिवार न्यायालय अधिनियम, 1984 में संशोधन करने के लिए ‘द फैमिली कोर्ट्स (संशोधन) विधेयक, 2022’ पेश करेंगे, जैसा कि लोकसभा द्वारा पारित किया गया है, जिसे विचार किया जाएगा और पारित किया जाएगा।

नीरज शेखर और अमर पटनायक जैव विविधता विधेयक 2021 पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट रखेंगे। वे जैव विविधता (संशोधन) विधेयक, 2021 पर संयुक्त समिति के समक्ष दिए गए साक्ष्य के रिकॉर्ड भी रखेंगे। कांग्रेस की फौजिया खान और राजमणि पटेल खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण संबंधी विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समिति का बयान रखेंगे। बीजू जनता दल के मुजीबुल्ला खान विभाग से संबंधित ऊर्जा पर संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट पेश करेंगे।

Post Top Ad