रांची एक्सप्रेस 20 अगस्त से सप्ताह में पांच दिन चालू - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 2, 2022

रांची एक्सप्रेस 20 अगस्त से सप्ताह में पांच दिन चालू

गोरखपुर  (मानवी मीडिया) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस रांची से 20 अगस्त,2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को तथा बनारस से 21 अगस्त,2022 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में पांच दिन अगली सूचना तक चलाई जायेगी । इस गाड़ी में यात्रियों को कोविड-19 के निर्धारित मानकों का पालन करना होगा । 

18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस रांची से 20 अगस्त,2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रांची से 20.10 बजे प्रस्थान कर मूरी से 21.10 बजे, रामगढ़ कैण्ट से 22.10 बजे, बरकाकाना से 23.00 बजे, रे से 23.41 बजे, दूसरे दिन तोरी से 00.11 बजे, डाल्टनगंज से 01.37 बजे, गढ़वा रोड से 03.40 बजे, उंटारी रोड से 03.54 बजे, मोहम्मदगंज से 04.06 बजे, हैदरनगर से 04.19 बजे, जपला से 04.30 बजे, नबीनगर रोड से 04.42 बजे, डेहरी आनसोन से 05.22 बजे, सासाराम से 05.35 बजे, कुदरा से 05.55 बजे, भबुआ रोड से 06.13 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.05 बजे, काशी से 08.47 बजे तथा वाराणसी से 09.10 बजे छूटकर बनारस 09.25 बजे पहुंचेगी । 

वापसी यात्रा में 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 21 अगस्त,2022 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बनारस से 15.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 15.30 बजे, काशी से   15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 16.38 बजे, भबुआ रोड से 17.20 बजे, कुदरा से 17.38 बजे, सासाराम से 17.59 बजे, डेहरी आनसोन से 18.19 बजे, नबीनगर रोड से 18.48 बजे, जपला से 19.03 बजे, हैदरनगर से 19.14 बजे, मोहम्मद गंज से 19.28 बजे, उंटारी रोड से 19.42 बजे, गढ़वा रोड से 21.20 बजे, डाल्टनगंज से 21.52 बजे, टोरी से 23.30 बजे, रे से 23.33 बजे, दूसरे दिन बरकाकाना से 01.45 बजे, रामगढ़ कैण्ट से 02.00 बजे तथा मूरी से 02.50 बजे छूटकर रांची 04.15 बजे पहुंचेगी । 

इस गाड़ी की संरचना में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे। 



Post Top Ad