नवनीत सहगल ने खादी भवन में किया झंडारोहण लक्ष्मी -गणेश की मूर्तियां बनाने हेतु निःशुल्क मास्टर मोल्ड्स डाई का वितरण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 16, 2022

नवनीत सहगल ने खादी भवन में किया झंडारोहण लक्ष्मी -गणेश की मूर्तियां बनाने हेतु निःशुल्क मास्टर मोल्ड्स डाई का वितरण

लखनऊः (मानवी मीडिया) अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग  नवनीत सहगल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां डालीबाग स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड परिसर (खादी भवन) में स्थापित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के उपरांत झंडारोहण किया। इसके पश्चात उन्होंने प्रतीकात्मक रूप में 75 मिट्टी कारीगरों को श्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बनाने हेतु निःशुल्क मास्टर मोल्ड्स डाई एवं टूलकिट का वितरण किया। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों कुल मिलाकर 1500 मास्टर मोल्ड्स डाई का वितरण इस अवसर पर हुआ।

  इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले असंख्य गुम नाम शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। साथ ही 75 वर्षों में देश की सरहद पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। अपना बलिदान देकर भारत देश को आजाद कराया। आज का दिन उनको नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश की गिनती विश्व के महत्पूर्ण देशों में होती है। इस पर हमें गर्व होता है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने कहा है कि अगला 25 वर्ष अमृत काल का होगा। आज हमारा देश आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के कर्मियों को प्रधानमंत्री जी के मिशन को पूरा करने में अपना पूरा योगदान देना होगा।

Post Top Ad