यूपी के इस रूट पर 19 रुपये महंगा हो गया किराया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 28, 2022

यूपी के इस रूट पर 19 रुपये महंगा हो गया किराया


बांदा (मानवी मीडियापरिवहन निगम ने बाढ़ का बोझ मुसाफिरों पर डाल दिया है। कानपुर-चिल्ला मार्ग बंद होने से कानपुर की दूरी 17 किलोमीटर बढ़ गई है। इसके लिए 19 रुपये अधिक किराया लिया जा रहा है। इससे मुसाफिरों की जेब पर असर पड़ रहा है। यमुना में बाढ़ के कहर से बांदा-चिल्ला-कानपुर मार्ग को बंद कर दिया गया है। इससे कानपुर की ओर जानेवाली रोडवेज की बसें अब तिंदवारी-बहुवा-बिंदकी होकर कानपुर जा रही हैं।

चिल्ला मार्ग से कानपुर जाने पर दूरी 139 किलोमीटर है। जबकि बहुवा होकर कानपुर जाने पर बसों को 156 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में 17 किलोमीटर का सफर बढ़ जाता है।17 किलोमीटर अधिक सफर के ईंधन का खर्च आपदा की इस घड़ी में परिवहन निगम मुसाफिरों से वसूल रहा है। बांदा से कानपुर के किराए में 19 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। पहले बांदा से कानपुर रोडवेज बस का किराया 157 रुपये था। अब 175 रुपये लिए जा रहे हैं।  

बांदा-कानपुर के बीच 39 ट्रिप

सुबह चार बजे से रात नौ बजे तक बांदा से कानपुर के बस अड्डे से रोडवेज की बसें मिलती हैं। कुल 39 ट्रिप बसें लगाती हैं। इसमें किदवईनगर डिपो से चलनेवाली एक एसी बस भी शामिल है, जिसके दो ट्रिप हैं। 

बांदा एआरएम गौतम कुमार ने बताया कि प्रति किलोमीटर एक रुपया 11 पैसा किराया लिया जाता है। अब कानपुर की ओर जानेवाली बसें बहुवा से होकर जा रही हैं। ऐसे में दूरी बढ़ गई है, जिससे बढ़ी दूरी का भाड़ा जोड़कर लिया जा रहा है। चिल्ला-कानपुर मार्ग खुलने पर पूर्ववत किराया लिया जाएगा। 

Post Top Ad