सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मन चेतना दिवस का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 31, 2022

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मन चेतना दिवस का आयोजन

 

लखनऊ, ( मानवी मीडिया)राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद लखनऊ के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों(सीएचसी) बक्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, चिन्हट और मलिहाबाद पर हर बृहस्पतिवार को मन चेतना दिवस का आयोजन किया जाता है I 

 नोडल अधिकारी डा. आर.के. चौधरी द्वारा बताया गया हैं कि मन चेतना दिवस के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों को काउंसलिंग और चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं जो मानसिक दबाव (अवसाद, चिंता आदि) से ग्रसित होते हैं और जिन्होंने कभी आत्महत्या का प्रयास किया है ताकि इस तरह का कदम वह दोबारा न उठायें इसके लिए उन्हें उपचार व काउंसलिंग दिया जाता है I आजकल प्रतिस्पर्धा के दौर में लोग तरह तरह के मानसिक दबाव से गुजरते हैं जिसके कारण वह आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा लेते हैं I मन चेतना दिवस के आयोजन का उद्देश्य लोगों को उनके क्षेत्र में ही मानसिक स्वास्थ्य से संबंधी उपचार प्रदान करना है I

नोडल अधिकारी ने बताया कि साल 2021-22 में पायलट फेज में सीएचसी बक्शी का तालाब और सरोजिनी नगर में मन चेतना दिवस शुरू किया गया था I इसके बाद वर्ष 2022-23 में दो अन्य सीएचसी चिनहट और मलिहाबाद, लखनऊ पर मन चेतना  दिवस शुरू किया गया I कुछ समय बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य ग्रामीण सीएचसी पर भी मन चेतना दिवस का आयोजन  किया जाएगा I

नोडल अधिकारी के अनुसार मन चेतना दिवस के तहत अभी तक कुल 343 लोगों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं दी गई हैं I जिसमें चिन्हट में 216, बक्शी का तालाब में 46, सरोजिनीनगर में 49 और मलिहाबाद में 32 रोगियों को मानसिक स्वास्थ्य की सेवायेँ देकर लाभान्वित किया गया है I

Post Top Ad