बड़ी खबर --पीजीआई-ओपीडी में दो शिफ्ट में मरीजों के देखने की सुविधा शुरू - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 9, 2022

बड़ी खबर --पीजीआई-ओपीडी में दो शिफ्ट में मरीजों के देखने की सुविधा शुरू


लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) की ओपीडी में ज्यादा मरीज होने से अब दो शिफ्ट में मरीजों के देखने की सुविधा शुरू की गई है। ताकि ओपीडी में मरीज को डॉक्टर को दिखाने में कई घंटे तक बैठना न पड़े। साथ ही ओपीडी में ज्यादा भीड़ भी न जुटने पाए। संस्थान प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। हालांकि गंभीर मरीज को प्राथमिकता के आधार पर पहले देखा जाएगा।

संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव अग्रवाल बताते हैं कि सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीज पहली शिफ्ट में देखे जाएंगे। ओपीडी में इन्हें की प्रवेश मिलेगा। जबकि साढ़े नौ बजे के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों को दोपहर दो बजे के बाद ओपीडी में प्रवेश मिलेगा। उसके बाद डॉक्टर को दिखा सकेंगे। डॉ. गौरव बताते हैं कि ओपीडी में मरीजों का दबाव अधिक होने से यह कदम उठाया गया है। ताकि मरीजों को सहूलियत दी जा सके। हर ओपीडी के कर्मचारियों को इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।

Post Top Ad