अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार ➡️ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 19, 2022

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार ➡️

लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️लखनऊ- पशुपालन विभाग में डिप्टी CVO डीपीसी को लेकर विवाद,विभाग में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के 300 पद खाली हैं,300 के बजाए 125 पदों की ही डीपीसी की तैयारी,4 साल से DPC न होने से डिप्टी CVO के पद खाली हैं,ACS रजनीश दुबे मनमाने ढंग से कराना चाहते हैं DPC,प्रमोशन की उम्मीद में बैठे अफसर रजनीश दुबे के आगे बेबस,पशुपालन में भी रजनीश दुबे की कार्यशैली से परेशान हैं अफसर.

➡️लखनऊ- प्रदेश की 14 जेलों में निरुद्ध बंदियों पास की बोर्ड परीक्षा,हाईस्कूल में 119 बंदियों में से 104 ने पास की परीक्षा,इटंरमीडिएट में 99 बंदियों में ले 67 ने पास की परीक्षा.

➡️ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो के पूर्व CEO नरेंद्र भूषण पर जांच के आदेश,300 करोड़ के गलत भुगतान को लेकर जांच के आदेश,काम करने से पहले भुगतान करने का आरोप,निजी कम्पनी को पहले ही भुगतान करने का आरोप,IGRS पर की गई IAS नरेंद्र भूषण की शिकायत,IAS सौम्य श्रीवास्तव को जांच कर आख्या के निर्देश,नरेंद्र भूषण PWD के मुख्य सचिव पर है तैनात,सीनियर IAS नरेंद्र भूषण पर लगे गंभीर आरोप

➡️उन्नाव- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा दर्दनाक हादसा,हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत,एक घायल,कंटेनर रेलिंग तोड़कर दूसरी लेन में कार से टकराया,एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर और कार में भीषण भिड़ंत,हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत,एक घायल का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज जारी,जयपुर से बिहार के सिवान जा रहे थे कार सवार,हसनगंज के 278 माइल स्टोन के पास की घटना.

➡️देवरिया- कार्यदायी संस्था UPPCL की खुली पोल,घटिया निर्माण देखकर DM को आया गुस्सा,UPPCL के प्रोजेक्ट मैनेजर को जेल भेजने की बात कही,12 MM प्लास्टर की जगह मिला 4 MM मिला प्लास्टर,क्लैप टेस्ट में टूटा ईट,DM ने PWD के हवाले किया जांच,निरीक्षण के दौरान आधे से अधिक कार्य मिले अधूरा,बरहज के कटियार गांव मे 1.35 करोड़ कार्य का है प्रोजेक्ट.

➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 2 दिवसीय दौरा,गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी,गोरखपुर से आजमगढ़ जाएंगे मुख्यमंत्री योगी,आजमगढ़ में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित,जनसभा के बाद 2 बजे फिर गोरखपुर पहुंचेंगे,अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं सीएम,गोरक्षनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे सीएम,सोमवार सुबह जनता दर्शन में सुनेंगे समस्याएं.

➡️हरदोई- स्ट्रीट वेंडरों को सड़क की दोनों साइड पटरी पर किया विस्थापित,राज्य मंत्री 'स्वतंत्र प्रभार'  नितिन अग्रवाल की मौजूदगी में कार्रवाई,नितिन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर वेंडरों को किया रवाना,स्ट्रीट वेंडरों को व्यवसाय करने के लिए मिला अपना ठिकाना,स्ट्रीट वेंडरों को वितरित किए गए परिचय पत्र व परिचय बोर्ड,स्ट्रीट वेंडरों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार.

➡️बांदा- दिनदहाड़े मां-बेटी पर हमले का मामला,घायल मां की भी इलाज के दौरान मौत,मां- बेटी पर कुल्हाड़ी से हुआ था हमला,हमले में बेटी की मौके पर हुई थी मौत,आज इलाज के दौरान मां की भी मौत,प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका जताई,परिजनों पर ही हत्या की आशंका जताई,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,गिरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव की घटना.ल

➡️बरेली- IMC के प्रदर्शन में आज प्रशासन को बड़ी चुनौती,इस्लामिया मैदान में होगा आज आईएमसी का प्रदर्शन,मौलाना तौकीर रज़ा खान प्रदर्शन में होंगे शामिल,नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर होगा प्रदर्शन,नमाज के बाद होगा इस्लामिया में प्रदर्शन,प्रशासन ने कुल 1500 लोगों को प्रदर्शन की अनुमति दी,शहर भर में होगी ड्रोन कैमरे से निगरानी

➡️अम्बेडकरनगर- अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन का मामला,प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है,अग्निपथ को लेकर हो रहे विरोध को लेकर अलर्ट,एसपी ने देर रात रेलवे स्टेशनों का किया भ्रमण,अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश,मालीपुर,अकबरपुर रेलवे स्टेशन का एसपी ने लिया जायजा.

➡️सोनभद्र- राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का हंगामा,हॉस्टल के वार्डन पर मारपीट करने का आरोप,मारपीट में दो छात्रों को आईं हैं गंभीर चोटें,भारी संख्या में छात्र पहुंचे डीएम कार्यालय,सीओ सिटी छात्रों को शांत कराने में जुटे,राबटर्सगंज के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का मामला.

➡️चंदौली- तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों पर पथराव मामले में बड़ी कार्रवाई,पुलिस ने 1 दर्जन गम्भीर धाराओं में दर्ज किया केस,एक दर्जन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया,अलीनगर थाना के कुछमन स्टेशन पर हुआ था हंगामा,अग्निपथ के विरोध में सैकड़ों युवाओं ने की थी तोड़फोड़.

➡️मथुरा- गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला,गत्ता फैक्ट्री मालिक पर फायर ऑफिसर करेंगे बड़ी कार्रवाई,फैक्ट्री मालिक पर नहीं थी फायर अग्निशमन की एनओसी,फैक्ट्री के मालिक की वजह से हो सकता था बड़ा हादसा,दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग में है गत्ता फैक्ट्री.

➡️ग्रेटर नोएडा- ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूटा सामान,बदमाशों ने चालक को पिलाया नशीला पदार्थ,2 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा चालक,होश आने पर पुलिस को दी सूचना,ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुई थी घटना,दादरी थाना के अजायबपुर चौकी क्षेत्र का मामला.

➡️जौनपुर- सोशल मीडिया में हिंसा फैलाने वालों पर कार्रवाई,भड़काने वाले ग्रुप मेम्बर को पुलिस ने किया अरेस्ट,आरोपी ब्रजेष यादव केराकत का रहने वाला है,ग्रुप बनाकर लोगों को भड़काने का हो रहा था काम,हिंसक मैसजे का आरोपी ने किया विरोध और मांगी माफी.

➡️देहरादून- राजधानी देहरादून को स्वच्छ बनाने का अभियान,'क्लीन सिटी ग्रीन सिटी, यही है मेरा ग्रीन सिटी' स्लोगन,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में हुए शामिल,विधायक खजान दास,मेयर सुनील उनियाल भी मौजूद,देहरादून को बेहतर शहर बनाने की कवायद.

➡️बलिया- मारपीट में हुई मौत का मामला,वाराणसी BHU हॉस्पिटल से मृतक का शव पहुंचा घर,तहरीर पर आधा दर्जन व्यक्तियों पर FIR दर्ज,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का हुआ गठन- CO,गडवार के सिंहाचवर मे जमीन विवाद में हुई हत्या.

➡️बदायूं- गाली गलौज का विरोध करना युवक को पड़ा भारी,दबंगों ने युवक पर जानलेवा हमला किया,धारदार हथियार से युवक के हाथ का अंगूठा कटा,पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है,बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गुसाई गांव का मामला.

➡️कानपुर- अग्निपथ योजना के विरोध का मामला,नौबस्ता बाईपास पर भारी पुलिस बल तैनात,TOD  विरोध के लिए की गई थी नौबस्ता पहुंचने की अपील,मैसेज वायरल होने पर पुलिस ने संभाला मोर्चा,मैसेज चलाने वाले कई लोग पुलिस के रडार पर.

➡️बलिया- जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,एक युवक की पीट-पीटकर हत्या हुई,मारपीट के दौरान युवक की हुई मौत,धारदार हथियार,लाठी-डंडों से मारपीट,पत्नी समेत 2 अन्य लोग गंभीर घायल,गड़वार के सिंघाचवर कला गांव की घटना.

➡️लखीमपुर- आईजी ने दारोगा हनुमंत लाल की तारीफ की,बेसहारा महिला के घर जाकर अनाज, जरूरी सामान दिया था,पुलिस छवि को बेहतर बनाने पर 10 हजार का इनाम देंगी IG,पलिया कोतवाली के मझगईं में तैनात है हनुमंत लाल.

➡️बिजनौर- लापता युवक का शव गंगा बैराज से बरामद,पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,प्रधान पति ने युवक की गला घोंट कर की थी हत्या,मामूली विवाद को लेकर की थी हत्या,मंडावर थाना के मोहम्मदपुर सुजान की घटना.

➡️बरेली- कुतुबखाना पुल निर्माण के विरोध व्यापारी,व्यपारियों ने सरकार को खून से लिखा पत्र,पुल बनने से चौपट हो जाएगा सारा व्यापार,कुतुबखाना पुल निर्माण का व्यापारी कर रहे विरोध,कुतुबखाना चौराहा पर वाई सेप बना है पुल.

➡️जौनपुर- अग्निपथ को लेकर हिंसा की तैयारी की सूचना,सोशल मीडिया में भड़काऊ मैसेज किए गए,मड़ियाहूं स्टेशन पर हिंसा की तैयारी की सूचना,जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट,मड़ियाहूं स्टेशन के आसपास भारी फोर्स तैनात.

➡️बांदा- चोरों ने किसान के घर किया हाथ साफ,सोने-चांदी के गहनों सहित नगदी चोरी की,खेतों के पास मिला चोरी किया गया बक्सा,बक्से में रखा कीमती सामान और पैसे मिले गायब,गिरवा थाना के बरसडा खुर्द गांव का मामला.

➡️सुल्तानपुर- नजूल की जमीन और सड़क पर किया जा रहा निर्माण,बिना नक्शे के ही बेसमेंट की भी चल रही खुदाई,एसडीएम सदर ने निर्माण कार्य पर लगाई है रोक,नगर कोतवाली के पुरानी बाजार में धड़ल्ले से निर्माण.

➡️गाजीपुर- केले की खेती में जनपद बना रहा है रिकॉर्ड,जनपद में सैकड़ों बीघे में हो रही है केले की खेती,पौधे की कीमत अब 20 रुपये प्रति पौधे की बजाय 12 रुपये,रेवतीपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही है केले की खेती.

➡️रामपुर- आज आज़म के खिलाफ बकरी चोरी में तय होंगे आरोप,MP-MLAकोर्ट में होगी सुनवाई,यतीमखाने के लोगों ने दर्ज कराया था केस,भाजपा सरकार में दर्ज हुआ था केस,यतीमखाने के लोगों की हुई थी बकरी चोरी.

➡️बलिया- विद्युत करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत,पत्नी को बचाते समय पति भी बुरी तरीके से झुलसा,मौके पर पहुंची पुलिस कर रही है मामले की जांच,सिकंदरपुर के सन्नदवापुर गांव का मामला.

➡️गोरखपुर- अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट,SSP के निर्देश पर अलर्ट मोड में जनपद पुलिस,पुलिस छावनी मे तब्दील हुआ कौडी़राम क़स्बा,CO बांसगांव के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च.

➡️बलिया- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने लगाया दहेज न देने पर हत्या का आरोप,संदिग्ध हालत में फर्श पर पड़ा था विवाहिता का शव,खेजुरी थाना क्षेत्र के कार्रमर गांव का मामला.

➡️हापुड़- अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर अलर्ट,सोशल मीडिया पर युवाओं ने प्रदर्शन का आवाह्न किया,बाबूगढ़ छावनी में इकट्ठा होंगे प्रदर्शनकारी युवा,सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात.

➡️हमीरपुर- 12 वीं में फेल होने पर 16 वर्षीय छात्र ने लगाई फांसी,फेल होने के कारण मानसिक तनाव में था छात्र,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सदर कोतवाली के रमेड़ी इलाके का मामला.

➡️कुशीनगर - पुलिस मुठभेड़ में शातिर पशुतस्कर घायल,मुठभेड़ के दौरान तस्कर के पैर में लगी गोली,तमंचा, कारतूस, लकड़ी का ढिहा किया बरामद,अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में हुआ मुठभेड़.

➡️आगरा- बस की टक्कर से सड़क पर पलटा ऑटो,ऑटो में बैठी आधा दर्जन सवारियां घायल,पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया,खेरागढ़ तहसील के रोडवेज बस स्टैंड का मामला.

➡️लखीमपुर- अग्निपथ स्कीम प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट,मोहम्मदी सीओ एसडीएम ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया,युवाओं का प्रदर्शन अन्य ज़िलों में बढ़ने से पुलिस अलर्ट.

➡️बरेली- कार चालक और ई-रिक्शा चालक में मारपीट,कार निकालने को लेकर हुई थी कहासुनी,मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल,सुभाष नगर के बाजपेई ढाल का मामला.

➡️सोनभद्र- कंटेनर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी,एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा,विढमगंज थाना के कनहर पुल की घटना.

➡️कानपुर देहात- युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या,हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत,रसूलाबाद क्षेत्र के कस्बा शास्त्री नगर का मामला.

➡️सीतापुर- चोरों ने देर रात कई घरों में की चोरी,लाखों की चोरी से इलाके में हड़कंप,इलाके में पुलिस गस्त न होने से चोरी,थाना संदना इलाके में हुई चोरी.

➡️चित्रकूट- मिट्टी की दीवार गिरने से हादसा,मलबे में दबकर व्यक्ति की मौत,इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत,भरतकूप के भैसौंधा गांव का मामला.

➡️रायबरेली- अनियंत्रित ट्रक ने व्यक्ति को रौंदा,हादसे में व्यक्ति की मौके पर मौत,बछरांवा क्षेत्र के रानी खेड़ा की घटना.

➡️दिल्ली- अग्निपथ योजना के खिलाफ तेजस्वी यादव करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दिल्ली में सुबह 11 बजे तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

➡️दिल्ली- पीएम मोदी शाम 5 बजे करेंगे सर्वदलीय बैठक,भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के हालात पर चर्चा होगी,वर्चुअल बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष लेंगे हिस्सा.

➡️दिल्ली- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी की आज बैठक,बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के आवास पर आज बैठक,जेपी नड्डा के आवास पर शाम 6.30 बजे बैठक,बीजेपी अध्यक्ष मैनेजमेंट टीम के साथ करेंगे बैठक,राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी की आज पहली बैठक.

➡️दिल्ली- दिल्ली के उपचुनाव में प्रचार करेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे स्मृति,राजेश भाटिया के लिए वोट मांगेंगी स्मृति ईरानी,मीनाक्षी लेखी,एनडीपीएल ऑफिस शिव मंदिर इंदरपुरी से शुरू होगा रोड शो,दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता,सांसद मनोज तिवारी भी होंगे शामिल l

Post Top Ad