द मदर्स लेप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा फादर्स डे मनाया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, June 19, 2022

द मदर्स लेप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा फादर्स डे मनाया


लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में द मदर्स लेप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा फादर्स डे मनाया गया* जिसके अंतर्गत पिता शक्तियों का सम्मान किया गया।। ।

कार्यक्रम का उदघाटन *अतिथि महेंद्र भीष्म- संरक्षक - रजनी सिंह ,संस्था की अध्यक्ष मानसी प्रीत जेस्सी, सचिव मोहित सिंह चौहान ,अभिषेक राय,अभिज्ञान सिंह* द्वारा किया गया। संस्था द्वारा  सहयोग विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष धीरज गिहार , अनिमेष रंजन,आलोक अग्रवाल,अनुराग राठौड़,अमर सिंह चौहान,मधुशुदन  आदि विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया ,इस अवसर पर सहयोग विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष धीरज गिहार, प्रदेश संरक्षक सुरेश अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता किशन लाल यादव द्वारा  मानसी प्रीत जस्सी जी को सहयोग रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।

Post Top Ad

Responsive Ads Here